Sukhbir Singh Badal News: पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम और शिरोमणि अकाली दल नेता सुखबीर सिंह बादल पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हमला किया गया. इस घटना पर सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) की प्रतिक्रिया आई है. भगवंत मान ने कहा कि पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की साजिश नाकाम हो गई है. पंजाब पुलिस ने आज एक बड़ी वारदात होने से रोकी. 


सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले के कारण भगवंत मान सरकार निशाने पर आ गई है. हालांकि, भगवंत मान ने इस घटना को साजिश करार देते हुए ट्वीट किया, ''पंजाब पुलिस ने आज एक बड़ी वारदात होने से रोकी. पंजाब पुलिस की मुस्तैदी का नतीजा है कि पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की साज़िश नाकाम हो गई है. पुलिस ने अपनी मुस्तैदी से मौके पर ही हमलावर को गिरफ्तार करके बड़ी कामयाबी हासिल की. मैं पुलिस की मुस्तैदी की सराहना करता हूं. सुखबीर बादल पर हुए हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं. मैंने पुलिस को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि इस घटना की जल्द जांच करके रिपोर्ट सौंपी जाए.''






सजा काट रहे हैं सुखबीर सिंह बादल


सुखबीर सिंह बादल स्वर्ण मंदिर के बाहर तनखैया की सजा काट रहे हैं. बतौर सेवादार वह सामान्य नागरिक की तरह दरवाजे पर सेवा दे रहे हैं. कुछ दिन पहले सुखबीर को चोट आई थी, जिस वजह से वह व्हीलचेयर पर बैठे हुए थे. अचानक से एक व्यक्ति ने बुधवार सुबह उनके ऊपर पिस्तौल तान दी. गोली चलाने ही वाला था कि आसपास मौजूद सेवादार उसे दबोच लेते हैं. 


खींचतान में हवा में चली गोली


उसे खींचकर लोग ले जाने लगते हैं, इस खींचतान में हवा में गोली चल जाती है. जब यह घटना हुई स्वर्ण मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. हमलावर से  पूछा जाता है कि उसने क्यों गोली चलाई, लेकिन वह कोई जवाब नहीं देता. सुरक्षा में हुई इस चूक पर कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- Sukhbir Badal Attack: सुखबीर बादल पर हमले को लेकर अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की प्रतिक्रिया, 'जिसने भी गोली चलाई उसे...'