Punjab News: अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) पर बुधवार को स्वर्ण मंदिर परिसर में हुए जानलेवा हमले को नाकाम करने वाले एएसआई जसबीर सिंह का बयान सामने आया है. हमलावर को दबोचने वाले जसबीर सिंह वहां सादी वर्दी में तैनात थे और उन्होंने इस हमले को नाकाम किया. हमलावर सुखबीर बादल पर गोली चला पाता इससे पहले ही एएसआई जसबीर ने उसे दबोच लिया. 


पंजाब पुलिस की मुस्तैदी की सीएम भगवंत मान ने भी तारीफ की है. एएसआई जसबीर सिंह ने कहा, ''हमें स्वर्ण मंदिर में किसी गड़बड़ी को लेकर पहले ही आगाह किया गया था. सुखबीर बादल की मौजूदगी के बीच हम पहले से ही मुस्तैद थे. ''






हमलावर को पिस्टल निकालते ASI ने देखा, फुर्ती से लिया एक्शन


मीडिया से बातचीत में एएसआई जसबीर सिंह ने कहा, ''अफसरों ने पहले ही बताया था कि किसी तरह की घटना हो सकती है इसलिए मैं मुस्तैदी से खड़ा था. दरबार साहिब की मर्यादा को देखते हुए किसी की तलाशी नहीं ले सकते, किसी को रोक नहीं सकते. वो हमलावर आया. मैं मुस्तैदी से खड़ा था. जब वह पिस्टल निकालने लगा तो मैंने देख  लिया. उसकी पिस्टल भी छीन ली और उसे भी गिरफ्तार कर लिया.''


स्वर्ण मंदिर में सुखबीर बादल की सजा पूरी


तनखैया घोषित होने के बाद अकाली दल नेता सुखबीर बादल अपनी सजा भुगत रहे हैं. वह बुधवार को स्वर्ण मंदिर में गेट के बाहर खड़े थे. व्हीलचेयर पर बैठे सुखबीर बादल दरबान की तरफ हाथ में डंडा लिए मौजूद थे. इसी दौरान उनपर हमले की कोशिश की गई. हालांकि वह बाल-बाल बच गए. मामले में अभी सुखबीर बादल की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. सुखबीर बादल ने स्वर्ण मंदिर में अपनी सजा पूरी कर ली है.


पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पुलिस की तारीफ की है और साथ ही कहा है कि यह पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की साजिश है जिसे नाकाम कर दिया गया है. 


ये भी पढ़ें- ‘9MM का हथियार...’, सुखबीर सिंह बादल पर हमले को लेकर डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला ने क्या बताया?