Punjab News: शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को किसान प्रीतम सिंह की हत्या का आरोपी ठहराया है. उन्होंने कहा कि सीएम मान के कहने पर ही प्रीतम सिंह के साथ बुरा बर्ताव किया गया था. उनका असली चेहरा सामने आ गया है. बादल ने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर कोई अपनी बात रखना चाहता है तो मुख्यमंत्री उसपर पुलिस से लाठीचार्ज करवा देते है. उन्होंने कहा कि भगवंत मान के दिमाग में एक डिक्टेटर है.


‘किसानों पर लाठियां चलवाई गई’
अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल ने आगे कहा कि पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी को 92 विधायक दिए है इसका मतलब ये नहीं है कि यहां मुख्यमंत्री अपनी मर्जी चलाएं. गरीब किसान बाढ़ से हुई तबाही को लेकर मुआवजे की मांग कर रहे थे. पशुओं के लिए चारे और दवाईयों की मांग कर रहे थे. लेकिन सरकार ने उनपर लाठियां चलवाई. बादल ने कहा कि पंजाब के किसानों का लगभग 10 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. जबकि सरकार ने अभी केवल 186 रुपए जारी किए है. उन्होंने कहा कि राजस्थान और हरियाणा सरकार को भी पंजाब की मदद करने चाहिए लेकिन दोनों सरकारें चुप बैठी हुई है.


मृतक किसान के परिवार को 50 लाख मुआवजे की मांग
बादल ने मृतक किसान के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा और परिवार के सरकारी नौकरी देने की मांग की है. साथ ही उनका कर्जा माफ करने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो अकाली दल प्रदर्शन करेगा. 


अकाली दल के पास काफी विकल्प
अकाली दल के मुखिया बादल ने कहा कि उनके पास पार्लियामेंट्री चुनाव के लिए काफी विकल्प है. जिस पार्टी से पंजाब को फायदा मिल सकता है वो उसी पार्टी से गठजोड़ करेंगे. वहीं बादल ने कहा कि अकाली दल की सरकार बनने के बाद पंजाब के सभी पुराने कॉन्ट्रैक्ट रद्द किए जाएंगे. 


यह भी पढ़ें: Punjab: पंजाब के हर जिले में मुस्लिम बच्चों के लिए इस्लामिया स्कूल खोलने की मांग, लुधियानवी बोले- ‘धर्म और संस्कृति की जड़ों..’