Punjab Politics: सुखबीर सिंह बादल का भगवंत मान पर जुबानी हमला, बोले- ‘पंजाब CM पर हावी है जकारिया खान की आत्मा’
पंजाब में बाढ़ से हुए नुकसान के मुआवजे को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है. वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियां सीएम मान को घेरने में लगी है. अकाली मुखिया बादल ने सीएम मान पर जोरदार हमला बोला है.
![Punjab Politics: सुखबीर सिंह बादल का भगवंत मान पर जुबानी हमला, बोले- ‘पंजाब CM पर हावी है जकारिया खान की आत्मा’ Sukhbir Singh Badal attack on Bhagwant Mann, said- 'Punjab CM is dominated by Zakaria Khan's soul' Punjab Politics: सुखबीर सिंह बादल का भगवंत मान पर जुबानी हमला, बोले- ‘पंजाब CM पर हावी है जकारिया खान की आत्मा’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/24/1e688baa8101808bc1e06272965e32ed1692864666259623_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने एक बार पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'जकारिया खान की आत्मा अब पंजाब के सीएम पर हावी हो गई है. भगवंत मान को सत्ता अहंकार ने मुगलों और इंदिरा गांधी जैसे उत्पीड़कों के खिलाफ सिख इतिहास से अंधा कर दिया है. मैं किसानों के खिलाफ पुलिस के अत्याचार की निंदा निंदा करता हूं.'
'सिख-अकाली इतिहास से सबक लें मान'
अकाली प्रमुख ने आगे कहा, 'पुलिस ने एक निर्दोष और शांतिपूर्वक विरोध कर रहे किसान की जान ले ली है. वहीं सीएम मान से सिख और अकाली इतिहास से सबक लेने का आग्रह करता हूं. दमन की गंभीरता जितनी अधिक होगी, हम उतनी ही मुश्किल से वापसी करेंगे. खालसा पंथ की अदम्य भावना को कोई भी हरा नहीं पाया है. सीएम मान खुद को तानाशाह समझते हैं, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि जो पुलिस आपके आगे-पीछे है, इस पुलिस को इतनी ताकत देने वाली जनता और किसान है. जिन्होंने आपकों वोट देकर मुख्यमंत्री बनाया. लेकिन जिस तरीके से किसानों को जलील किया जा रहा है, जिस तरीके पर उनके ऊपर लाठियां चलवाई गई है. अगले चुनाव में इसका हिसाब हो जाएगा.'
The spirit of Zakaria Khan has now gripped Punjab CM @BhagwantMann and arrogance of power has blinded him to Sikh history against oppressors like Mughals and Indira Gandhi. I condemn the wave of police repression against farmers which has already claimed the life of an innocent… pic.twitter.com/F1SZyztQh9
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) August 23, 2023 [/tw]
‘बाजवा ने कहा था- हिटलर की आत्मा घुसी’
पंजाब में किसानों की पुलिस के साथ झड़प और एक किसान की मौत के बाद प्रदेश में सियासत तेज होती जा रही है. कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी सीएम मान पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि भगवंत मान में हिटलर की आत्मा घुस गई है. उन्होंने लोंगोवाल में किसान की मौत के लिए सीएम मान को जिम्मेदार ठहराया था. इसके साथ ही बाजवा ने कहा था कि जब तक पंजाब सरकार बाढ़ के दौरान हुए नुकसान का मुआवजा ना दे तब तक उनके नेताओं को गांवों में ना घुसने दिया जाए.
यह भी पढ़ें: Ludhiana School Collapse: लुधियाना में स्कूल हादसे को लेकर बीजेपी नेता पर FIR, लेंटर गिरने से टीचर की हुई थी मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)