Sukhbir Singh Badal Attack: स्वर्ण मंदिर में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाए जाने की घटना पर पंजाब विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि आज सुबह साढ़े 9 बजे के करीब स्वर्ण मंदिर परिसर में जब बादल सेवा करने के लिए वहां पहुंचे थे, उनके आसपास वहां लोग मौजूद थे, इस दौरान उनपर जानलेवा हमला किया गया. 


उन्होंने आगे कहा कि पुलिस वहां बहुत मुस्तैद थी एक एआईजी, दो एसीपी और 2 डीसीपी की वहां ड्यूटी लगी थी. करीब 175 पुलिसकर्मी और अन्य जवान वहां ड्यूटी पर थे सिविल कपड़ों में, जैसे ही उन्हें हमलावर पर शक हुआ उसे तुरंत काबू किया गया. इसकी वजह से आज एक हादसा होते-होते टल गया. राजपाल सिंह एक पुलिस अधिकारी, जसवीर और परमिंदर दो कांस्टेबल थे, जिन्होंने बहुत बहादुरी दिखाई और पुराना अपराधी नारायण सिंह चौड़ा जो 9MM का एक हथियार लेकर पहुंचा था उसे निष्क्रिय किया गया और जिससे एक बड़ी घटना होने से टल गई.



लॉ एंड ऑर्डर स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने बताया कि नारायण सिंह चौड़ा का पुराना आपराधिक बैकग्राउंड रहा है. उसके खिलाफ 21 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. हमले को लेकर पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.


घटना को लेकर क्या बोले AAP नेता?
स्वर्ण मंदिर में सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाए जाने की घटना पर आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं. हिंसा और इस तरह के हमलों का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है. भगवान की कृपा से सुखबीर बादल को कोई चोट नहीं आई और वह सुरक्षित हैं. मैं पंजाब पुलिस का भी धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमलावर को घटनास्थल पर ही पकड़ लिया और सुखबीर बादल को बचा लिया. पंजाब पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. जांच में जो भी सामने आएगा, पंजाब पुलिस आपको बताएगी.


यह भी पढ़ें: हमले के बाद सुखबीर सिंह बादल ने क्या किया? पत्नी हरसिमरत कौर भी थीं साथ, पहले बने थे पहरेदार