(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Election: सुखबीर सिंह बादल का दावा- नवजोत सिद्धू की राजनीति खत्म करेंगे बिक्रम मजीठिया
Punjab Election 2022: बिक्रम मजीठिया अमृतसर ईस्ट सीट से सिद्धू के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं. सुखबीर बादल की ओर से अब बड़ा दावा किया गया.
Punjab Election 2022: शिरोमणि अकाली दल ने अमृतसर ईस्ट सीट से नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ बिक्रम मजीठिया (Bikram Majithia) को उम्मीदवार बनाया है. शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर बादल ने दावा किया कि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का राजनीतिक जीवन खत्म होने जा रहा है. सुखबीर सिंह बादल का कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू की जमानत जब्त होगी.
सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब कांग्रेस प्रमुख सिद्धू को चुनौती देते हुए कहा, ''नवजोत सिद्धू, तैयार हो जाइए. मजीठिया अमृतसर पूर्व सीट से नवजोत सिद्धू के खिलाफ लड़ेंगे. नवजोत सिंह सिद्धू के अहंकार को चकनाचूर करना होगा.''
मजीठिया के खिलाफ 2018 के ड्रग्स मामले में पिछले महीने मुकदमा दर्ज किया गया था. वह इस मामले में अग्रिम जमानत लेने का प्रयास कर रहे हैं. सुखबीर बादल ने कहा कि प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दल मजीठिया को इसलिए निशाना बना रहे हैं क्योंकि वह जनता की आवाज उठाते हैं. उन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी सरकार, खासकर नवजोत सिद्धू पर मजीठिया के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराने का आरोप भी लगाया.
सिद्धू को लेकर किया बड़ा दावा
शिअद प्रमुख ने कहा कि सिद्धू का राजनीतिक जीवन समाप्त होने के कगार पर है और यह उनका अंतिम चुनाव होगा. उन्होंने कहा, ''बिक्रम मजीठिया के सामने नवजोत सिंह सिद्धू की जमानत जब्त होगी. मैं दावा करता हूं कि बिक्रम सिंह मजीठिया सिद्धू का राजनीतिक कैरियर खत्म करेंगे.''
शिअद ने 117 सीट के लिए होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के साथ चुनाव-पूर्व गठबंधन किया है. समझौते के तहत बसपा शेष 20 सीट से चुनाव लड़ेगी. पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा.