Punjab News: ड्रग्स मामले में बिक्रम मजीठिया की अग्रिम जमानत याचिका के रद्द होने के बाद शिरोमणि अकाली दल निशाने पर है. शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल ने हालांकि चौंकाने वाला दावा कर दिया है. सुखबीर बादल (Sukhbir Badal) का कहना है कि अगर ड्रग्स केस में बिक्रम मजीठिया (Bikram Majithia) दोषी पाए जाते हैं तो वह राजनीति छोड़ देंगे.
सुखबीर सिंह बादल का कहना है कि बिक्रम मजीठिया को कांग्रेस सरकार ने झूठे केस में फंसाने की मांग की है. सुखबीर सिंह बादल ने बिक्रम मजीठिया के खिलाफ ड्रग्स केस में एफआईआर दर्ज करने वाले पूर्व डीजीपी सिद्धार्थ की गिरफ्तारीकी मांग की है.
चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार पर हमला बोलते हुए सुखबीर सिंह बादल ने कहा, ''अगर बिक्रम मजीठिया के खिलाफ ड्रग्स मामले में कोई भी सबूत मिलता है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. बिक्रम मजीठिया को फंसाने के लिए कांग्रेस ने डीजीपी का इस्तेमाल किया है.''
पुलिस ने तेज की जांच
पंजाब पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हालांकि बिक्रम मजीठिया के खिलाफ जांच तेज कर दी है. मंगलवार को पंजाब पुलिस ने अमृतसर में बिक्रम मजीठिया के घर पर छापेमारी की. मोहाली से आई टीम को हालांकि खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा.
इससे पहले सोमवार को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने बिक्रम मजीठिया की अग्रिम जमानत के लिए आई याचिका पर राहत देने से इंकार कर दिया. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने दावा किया है कि वह ड्रग्स मामले में पंजाब की जनता को न्याय दिलाकर रहेंगे.