Punjab News: भगवंत मान को आम आदमी पार्टी के सीएम का चेहरा बनाने वाले आप मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर सुखबीर सिंह बादल ने हमला बोला है. शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर बादल ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल भगवंत मान (Bhagwant Mann) को अपनी पार्टी का चेहरा नहीं बनाना चाहते थे. सुखबीर सिंह बादल का दावा है कि कोई भी नेता आम आदमी पार्टी की अगुवाई करने को तैयार नहीं था.
सुखबीर सिंह बादल ने कहा, ''वह मान को चेहरा बनाने के तौर पर पर ऐसा कहते रहे हैं, जबकि साथ ही पार्टी एक सक्षम उम्मीदवार की तलाश कर रही है. यह भी एक तथ्य है कि आप ने कई संभावित उम्मीदवारों की घोषणा की, लेकिन उनमें से प्रत्येक ने पार्टी का नेतृत्व करने से इनकार कर दिया. एक सर्वे के बाद भगवंत पर जिम्मेदारी थोपी गई है.''
सुखबीर सिंह बादल ने केजरीवाल से पंजाबियों को यह बताने के लिए भी कहा कि उन्हें अब किस पर भरोसा करना चाहिए. अकाली दल के नेता ने कहा, ''आप ने एक बड़े ही सार्वजनिक अभियान का नेतृत्व किया है, जिसमें पंजाबियों से एक साल से अधिक समय से केजरीवाल पर भरोसा करने का आग्रह किया गया है. इसी अवधि के दौरान केजरीवाल ने जोर देकर कहा कि मान इस पद को संभालने में सक्षम नहीं हैं.''
आम आदमी पार्टी पर बोला हमला
सुखबीर सिंह बादल ने कहा, ''अब जब आप ने सभी विकल्पों को समाप्त कर दिया है और पंजाब में पार्टी का नेतृत्व करने के लिए मान को चुना है, तो उसे यह समझाने की जरूरत है कि पंजाबियों को एक ऐसे नेता पर भरोसा क्यों करना चाहिए, जिसे केजरीवाल ने एक साल से अधिक समय तक समर्थन देने से इनकार कर दिया था. केजरीवाल पंजाबियों को इतना भोला नहीं समझ सकते कि उन्हें उनके रबड़ स्टांप वाले उम्मीदवार की मंजूरी दे दी जाए.''
इससे पहले बादल ने आप को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि पंजाब में आप की तरफ से सीएम का चेहरा किसी डमी शख्स को घोषित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को पंजाब और पंजाबियों से कोई सरोकार नहीं है.
Punjab News: एक्शन में चुनाव आयोग, कई बड़े अधिकारियों का किया तबादला