Punjab News: अमृतसर के गोल्डन टेंपल में सामने आई बेअदबी की घटना पर सियासत तेज हो गई है. शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने बेअदबी के मुद्दे पर चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) की सरकार को घेरा है. सुखबीर सिंह बादल ने आरोप लगाया कि राज्य की कांग्रेस सरकार इस बार भी बेअदबी के संवेदनशील मुद्दे पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय राजनीति करना चाहती है.
बादल ने कहा कि यही कारण है कि उसने बेअदबी के प्रयासों की हालिया घटनाओं की न्यायिक जांच का आदेश नहीं दिया. शिअद प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बेअदबी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, इससे उनका हौसला बढ़ा है और यही वजह है कि अब इस तरह की और घटनाएं हो रही हैं.
सुखबीर सिंह बादल का आरोप है कि कांग्रेस सरकार ने पिछली घटनाओं से कोई सबक नहीं लिया है. बादल ने कहा, ''लेकिन अब भी कांग्रेस पार्टी ने कोई सबक नहीं सीखा है. अब भी उसने बेअदबी की हालिया घटनाओं की पुलिस जांच का आदेश दिया है. मामले की जांच उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश को दी जानी चाहिये, ताकि पूरे षडयंत्र की तह तक जाया जा सके.''
निशाने पर है कांग्रेस सरकार
बादल ने यह भी कहा कि सरकार ने गुटका साहिब की बेअदबी के मामले में ठोस कार्रवाई करने से इनकार कर दिया. कुछ दिन पहले एक व्यक्ति को स्वर्ण मंदिर स्थित पवित्र तालाब में गुटखा साहिब फेंकते हुए पकड़ा गया था.
बता दें कि हाल ही के दिनों में पंजाब में बेअदबी के कई मामले सामने आए हैं. बेअदबी के मामलों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होने के चलते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी अपनी पार्टी की सरकार पर लगातार हमले बोलते रहे हैं.