Gurudwara Sahib Kartarpur में नॉनवेज पार्टी को लेकर भड़के सुखबीर सिंह बादल, बिक्रम सिंह मजीठिया ने भी की ये मांग
Kartarpur Sahib Gurdwara: करतारपुर गुरुद्वारा साहिब में पार्टी को लेकर सुखबीर सिंह बादल और बिक्रम सिंह मजीठिया की भी प्रतिक्रिया आई है. बादल और मजीठिया ने इसकी निंदा की है.
Punjab News: करतारपुर साहिब गुरुद्वारा (Kartarpur Sahib Gurdwara) में नॉनवेज और शराब पार्टी को लेकर पंजाब में गुस्सा बढ़ता जा रहा है. करतारपुर गुरुद्वारा साहिब में की गई पार्टी की हर तरफ निंदा हो रही है. सिख समुदाय का कहना है कि उनकी भावनाओं को आहत किया गया है. शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) की भी मामले को लेकर प्रतिक्रिया आई है. अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए बादल ने लिखा कि पाकिस्तान में गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में जिस तरह से मर्यादा का बार-बार उल्लंघन किया जा रहा है, उससे दुनिया भर में सिख समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं.
सुखबीर सिंह बादल ने आगे लिखा, "पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को मामले को लेकर कार्रवाई करनी चाहिए. पाकिस्तान सरकार आरोपी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. इस परम पवित्र तीर्थस्थल पर 'रेहत मर्यादा' का पालन करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए."
बिक्रम सिंह मजीठिया ने खड़े किए सवाल
शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने भी करतारपुर गुरुद्वारा साहिब में पार्टी को लेकर सवाल खड़े किए है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि गुरु नानक साहिब की पवित्र भूमि गुरुद्वारा करतारपुर साहिब परिसर में शराब और मांस का प्रसार करने का घृणित कार्य गुरु मर्यादा का घोर उल्लंघन है, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है.
मजीठिया ने कहा, "हम पाकिस्तान सरकार से अपील करते हैं कि इस जघन्य कृत्य के दोषियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए और साथ ही गुरुद्वारा साहिब का प्रबंधन किसी अमृतधारी गुरसिख को दिया जाना चाहिए. हम भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि वह इस मामले को तुरंत पाकिस्तान सरकार के समक्ष उठाए. जत्थेदार अकाल तख्त साहिब से भी अनुरोध है कि इस मामले पर गंभीरता से संज्ञान लें."