हमले के बाद सुखबीर सिंह बादल ने क्या किया? पत्नी हरसिमरत कौर भी थीं साथ, पहले बने थे पहरेदार
Sukhbir Singh Badal Attack: स्वर्ण मंदिर परिसर में आज अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को गोली मारने की कोशिश की गई. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए हमलावर को पकड़ लिया.
Sukhbir Singh Badal Attack News: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर आज (4 दिसंबर) स्वर्ण मंदिर परिसर में हमला किया गया. बादल गोली लगने से बाल-बाल बच गए. आंतकी नारायण सिंह चौड़ा ने उन्हें गोली मारने की कोशिश की थी, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया. वहीं श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से दी गई धार्मिक सजा के तहत बादल ने स्वर्ण मंदिर में बर्तन धोए. उनकी पत्नी सांसद हरसिमरत कौर बादल भी बर्तन धोते हुए दिखाई दीं.
हमले को लेकर एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी को पकड़कर ले ली गई है. पुलिस के साथ-साथ हम भी अपने स्रोतों के माध्यम से घटना की जांच करेंगे. गुरु राम दास ने सुखबीर सिंह बादल को बचाया है. घटना को लेकर शिअद नेता बलविंदर सिंह भुंडर ने कहा कि ये यह वाहे गुरु का स्थान है, वे हमारी रक्षा करते हैं. सेवा निर्विघ्न जारी रहेगी, हमें परमात्मा पर पूरा भरोसा है.
हमले पर क्या बोली पुलिस?
घटना को लेकर एडीसीपी हरपाल सिंह ने कहा कि यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. सुखबीर सिंह बादल को ठीक से कवर किया गया था, इसलिए उनका बचाव हो गया. हमलावर नारायण सिंह चौरा कल भी यहां आया था. आज भी सबसे पहले वे गुरु को प्रणाम करने के लिए पहुंचे, इसके बाद बाहर आकर उन्होंने सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने की कोशिश की लेकिन उससे पहले उन्हें पकड़ लिया गया. इस दौरान किसी को कोई चोट नहीं आई है.
उनके अलावा अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल जो यहां सेवा कर रहे थे उनके लिए हमने सुरक्षा कड़ी की हुई है, उसमें AIG लेवल के एक अधिकारी, 2 SP, 2 DSP और पौने 200 के करीब पुलिस बल तैनात हैं. हमारे पुलिस बहुत अलर्ट थे उसी वजह से ये वारदात असफल हुई. इसमें नारायण सिंह चौड़ा (हमलावर) जिनका पुराने आपराधिक रिकॉर्ड है उनको गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें: Sukhbir Badal Attack: सुखबीर बादल पर हमले को लेकर अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की प्रतिक्रिया, 'जिसने भी गोली चलाई उसे...'