Punjab Election 2022: शिरोमणि अकाली दल पंजाब विधानसभा चुनाव के जरिए सत्ता में वापसी की कोशिश में जुटी हुई है. शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को निशाने पर लिया है. सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) पर भरोसा करके पंजाब पांच साल पीछे चला गया है.
शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने पंजाबियों से सही नेता चुनने को कहा है. सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि ऐसा नेता चुने जो राज्य को आगे ले जा सके. सुखबीर ने कहा कि राज्य आम आदमी पार्टी (आप) पर विश्वास करके एक और जोखिम नहीं उठा सकता है.
सुखबीर सिंह बादल ने शिरोमणि अकाली दल के गुरचरण सिंह बब्बेहाली, दीनानगर में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कमलजीत चावला और बटाला में शिअद के सुच्चा सिंह छोटेपुर के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित किया.
अमरिंदर सिंह पर बोला हमला
सुखबीर सिंह बादल ने अमरिंदर सिंह की वजह से पंजाब के नीचे जाने का दावा किया. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, ''सही मुख्यमंत्री का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. आपने खुद देखा है कि कैसे अमरिंदर सिंह ने आगे आकर नेतृत्व करने से इनकार कर दिया और पंजाब उनके नेतृत्व में नीचे चला गया.''
शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए सुखबीर सिंह बादल को चेहरा बनाया है. शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का साथ छोड़कर बीएसपी के साथ गठबंधन किया है. शिरोमणि अकाली दल 97 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि बीएसपी ने 20 उम्मीदवार उतारे हैं. पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होना है.