Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र राजनीतिक दल एक-दूसरे पर हमला बोलने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं दे रहे हैं. शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया है. सुखबीर सिंह बादल ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है.


सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जनता से झूठे वादे करते हैं. अकाली दल के मुखिया ने कहा, ''केजरीवाल आम आदमी को टिकट देने की बात करते हैं. लेकिन 65 टिकट दल बदलने वालों को दिए गए हैं. अरविंद केजरीवाल सबसे बड़ा झूठा है. अरविंद केजरीवाल ने टिकट बेचे हैं.''


सुखबीर सिंह बादल ने चरणजीत सिंह चन्नी पर रेत माफियों के साथ मिले होने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा, ''चरणजीत सिंह चन्नी रेत माफिया के साथ मिला हुआ है. चन्नी के भतीजे से 10 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए हैं. 56 करोड़ की प्रोपर्टी के कागाज भी मिले हैं. ऐसे इंसान को आम आदमी किसी भी हाल में नहीं कहा जा सकता है.''


चरणजीत चन्नी पर जमकर बरसे


सुखबीर सिंह बादल ने आगे कहा, ''चरणजीत सिंह चन्नी ने ना सिर्फ दलित समुदाय को बल्कि पंजाबियों को धोखा दिया है. चन्नी 4.5 साल तक अमरिंदर सरकार में मंत्री रहे. लेकिन चन्नी ने दलित स्टूडेंट्स के हक में कभी भी आवाज नहीं उठाई. सीएम रहते हुए भी उन्होंने कुछ नहीं किया.''


बता दें कि एनडीए से अलग होने के बाद शिरोमणि अकाली दल ने बहुजन समाज पार्टी के साथ हाथ मिलाया है. शिरोमणि अकाली दल 97 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि बीएसपी ने 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. पंजाब की सभी 117 सीटों पर एक ही चरण में 20 फरवरी को मतदान होना है.


Ram Rahim की फरलो पर भगवंत मान बोले- कानून अपना काम कर रहा है