Punjab News: शिरोमणि अकाली दल के नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया (Bikram Majithia) ड्रग्स केस के मामले में पटियाला (Patiala) की जेल में बंद हैं. शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और उनकी पत्नी हरसिमरत कौर बादल ने पटियाला जेल में बिक्रम सिंह मजीठिया से मुलाकात की. बादल ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) और उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा पर मजीठिया के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराने का आरोप लगाया.
शिअद प्रमुख ने कहा कि उनका न्यायिक व्यवस्था में पूरा विश्वास है और पूरी पार्टी मजीठिया के साथ खड़ी है. हरसिमरत कौर के भाई मजीठिया को 24 फरवरी को दो हफ्तों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. उन्होंने मादक पदार्थ के मामले में मोहाली अदालत में आत्मसमर्पण किया था. अदालत ने 25 फरवरी को मजीठिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.
उच्चतम न्यायालय ने हाल में पंजाब पुलिस को पंजाब के पूर्व मंत्री को मादक पदार्थ मामले में 23 फरवरी तक गिरफ्तार न करने का निर्देश दिया था ताकि वह राज्य में चुनाव प्रचार में हिस्सा ले सकें. प्रधान न्यायाधीश एन वी रमन, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने मजीठिया को 20 फरवरी को पंजाब विधानसभा चुनावों के बाद एक निचली अदालत में आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया था.
मजीठिया ने सिद्धू के खिलाफ लड़ा चुनाव
मजीठिया पर पिछले साल 20 दिसंबर को स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ कानून (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज किया गया था. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से लगातार पंजाब सरकार पर मजीठिया के खिलाफ केस दर्ज करने का दबाव बनाया जा रहा था.
बता दें कि बिक्रम मजीठिया ने नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ ही अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ा है. इस मुकाबले पर सभी की नज़र है. पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
Charanjit Singh Channi का नहीं था बर्थडे, पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से दी गई थी बधाई