Punjab News: पंजाब सरकार पर बरसे सुखबीर सिंह बादल, कहा- बिक्रम मजीठिया के खिलाफ दर्ज किया गया झूठा मुकदमा
Punjab News: सुखबीर सिंह बादल ने आरोप लगाया है कि पंजाब सरकार ने बिक्रम मजीठिया को झूठे केस में फंसाने की कोशिश की है.
Punjab News: शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब सरकार को निशाने पर लिया है. सुखबीर सिंह बादल का आरोप है कि पंजाब सरकार ने ड्रग्स मामले में अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया है. सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि सारी पुलिस एक तरफ़ है और जब कई पुलिस अफ़सरों ने बिक्रम मज़ीठिया के ख़िलाफ़ झूठा केस दर्ज करने से इनकार कर दिया तब डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने मोहाली में एक थाना बनाकर एफआईआर दर्ज की.
सुखबीर सिंह बादल ने कहा, ''जिस थाने में बिक्रम मजीठिया पर एफआईआर दर्ज हुई है उसका आज से पहले कितना इस्तेमाल हुआ है यह भी चेक करें. यह वही चट्टोपाध्याय है जिसे 2002 में कैप्टन अमरिंदर ने बादल परिवार के ख़िलाफ़ केस बनाने के लिए इस्तेमाल किया था. वो सब केस अदालतों में औंधे मुंह गिरे. हम बरी हुए.''
सुखबीर सिंह बादल ने आगे कहा, ''अकाली दल कांग्रेस का चैलेंज क़बूल करती है बिक्रम के ख़िलाफ़ झूठा केस बनाया गया है. हम क़ानूनी लड़ाई तो लड़ेंगे ही साथ ही कांग्रेस को जनता में एक्सपोज़ करेंगे. अकाली दल की सरकार आने पर झूठे केस बनाने वालों से हिसाब होगा.''
सुखबीर सिंह बादल ने बोला हमला
सुखबीर सिंह बादल ने बेअदबी का मुद्दा भी उठाया है. अकाली दल मुखिया ने कहा, ''हर सिख अपने गुरु के वास्ते अपनी जान दे सकता है. सरकार को कहना चाहता हू ये जो भी साजिश है इसका जल्द से जल्द हल किया जाए. सीएम और पंजाब पुलिस ने जो कमेटी बनाई है उसका लेवल कितना कम है किस तरह से जांच होगी. हमने कमेटी बनाई है सरकार का जो रुख है पुलिस की ये हालत है जिन को पकड़ा गया है उनसे कुछ पता नहीं कर पा रहे है.''
सुखबीर सिंह बादल ने कहा, ''पंजाब सरकार ने पिछले दो साल सिख भावना और जनता की भावना के साथ खेला है. पंजाब सरकार ने हर मुद्दे पर सिर्फ राजनीति की है. अब उनको पता है पंजाब की जनता के सामने जाना है. इनके द्वारा हमारे कार्यकर्तोँ पर गलत मामल दर्ज किए जा रहे है. हम सभी झूठे मामलों की जांच कराएंगे जो भी मंत्री और पुलिस अधिकारी इसमे शामिल होंगे उनके खिलाफ कार्यवाही करेंगे.''