Punjab Election 2022: पंजाब में कुछ महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनाव की वजह से राज्य का सियासी पारा बढ़ा हुआ है. शिरोमणि अकाली दल (SAD) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने दावा किया है कि अपने चुनावी वादों से मुकर जाने के कारण सत्तारूढ़ कांग्रेस के खिलाफ पंजाब में सत्ता विरोधी मजबूत लहर है. सुखबीर सिंह बादल ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस का राज्य की सियासत से सफाया हो जाएगा. 


सुखबीर सिंह बादल  ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह पर स्वयं को आम आदमी दिखाने की कोशिश करके नाटक करने का आरोप लगाया. अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि पंजाब के लोग जानते हैं कि केवल उनका दल ही अपने वादों को निभाता है. उन्होंने दावा किया राज्य का विकास कांग्रेस के पिछले साढ़े चार साल के शासन में रुका हुआ है.


बादल ने कई विधानसभा क्षेत्रों के अपने दौरों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के खिलाफ सत्ता विरोधी मजबूत लहर है. लोग इस सरकार से तंग आ चुके हैं. बादल ने कहा कि कांग्रेस किसानों का पूरा कर्ज माफ किए जाने समेत अपने चुनावी वादों से मुकर गई.


अमरिंदर सिंह पर लगाया धोखा देने का आरोप


सुखबीर सिंह बादल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर पंजाब के लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ''करीब पांच साल से कोई मुख्यमंत्री नहीं है. कांग्रेस ने लोगों को धोखा दिया और उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया. लोगों को यह नहीं लगा था कि उनके साथ धोखा होगा क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने 2017 के विधानसभा चुनावों से पहले गुटका साहिब की झूठी शपथ ली थी और बड़े-बड़े वादे किए थे.''


बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर सुखबीर सिंह बादल काफी एक्टिव हैं. सुखबीर सिंह बादल की पार्टी अब तक 88 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है. सुखबीर सिंह की पार्टी बीएसपी के साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतर रही है.


Haryana News: रणदीप सुरजेवाला ने बोला बीजेपी सरकार पर हमला, सीएम और डिप्टी सीएम पर लगाए गंभीर आरोप