Punjab News: सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब सरकार पर बोला हमला, कहा- पंजाब में कानून नाम की चीज नहीं
Punjab News: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले को लेकर विपक्ष ने पंजाब सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं. सुखबीर सिंह बादल ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.
Punjab News: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक होने पर शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब सरकार को निशाने पर लिया है. अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल ने आरोप लगाया है कि पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. इसके साथ ही सुखबीर बादल ने दावा किया कि चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है.
पीएम मोदी प्रदर्शनकारी किसानों के सड़क जाम करने के कारण फिरोजपुर में पहले से तय रैली को संबोधित किए बिना ही वापस दिल्ली लौट गए. केंद्र ने सड़क से बाधा हटाने में विफल रहने और प्रधानमंत्री की सुरक्षा को खतरा पहुंचाने के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार बताया है.
पीएम मोदी की रैली रद्द होने के लिए शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल सीएम चन्नी को जिम्मेदार मानते हैं. उन्होंने कहा, ''फिरोजपुर के हुसैनीवाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग में बड़ी सुरक्षा चूक दिखाता है कि पंजाब में कानून-व्यवस्था की मशीनरी पूरी तरह ध्वस्त हो गई है और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी इस संकट के लिए पूरी तरह जिम्मेदार हैं.''
सुखबीर बादल ने लगाए गंभीर आरोप
तीन कृषि कानूनों के आने से पहले तक शिरोमणि अकाली दल का बीजेपी के साथ गठबंधन रहा है. बादल ने एक बयान में कहा, ''घटना से स्पष्ट है कि राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है.''
सुखबीर बादल ने आरोप लगाया कि पंजाब कांग्रेस में अंदरूनी कलह ने मुख्यमंत्री को पूरी तरह निष्प्रभावी कर दिया है. उन्होंने दावा किया कि स्थिति यह है कि कानून-व्यवस्था मशीनरी पर किसी तरह का नियंत्रण नहीं है और कांग्रेस के अलग-अलग नेता अलग-अलग भाषा बोलते हैं.