Punjab News:  इशारों-इशारों में शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने साफ कर दिया कि वह कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) में शामिल नहीं होंगे. बादल ने कांग्रेस (Congress) पर पंजाब (Punjab) का नुकसान करने और कत्लेआम करवाने के आरोप तक लगा दिए. ऐसे में साफ हो गया है कि वह इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेंगे. 


दरअसल बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) चाहते हैं कि अकाली दल और आईएनएलडी जैसे दल भी इंडिया गठबंधन में शामिल हों. बीते दिनों में नीतीश ने बादल और आईएनएलडी नेता चौटाला से बात भी की थी. उधर, संगरूर दौरे पर आए सुखबीर सिंह बादल ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पंजाब का बड़ा नुकसान किया है. सुखबीर बादल ने कहा कि अकाली दल के पास लोकसभा चुनाव के लिए कई सारे विकल्प हैं. बादल ने कहा कि अकाली दल उस गठबंधन का हिस्सा बनेगा जिसका पंजाब को सबसे अधिक फायदा होगा.


कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
सुखबीर बादल ने कहा, ''हम अपनी इंटरनल असेसमेंट कर रहे हैं और हम देखेंगे कि पंजाब के लिए क्या बेहतर होगा.' बादल ने कहा, ''जो ऊपर गठबंधन हो रहे हैं उन्होंने पंजाब का काफी नुकसान किया है और कांग्रेस ने सबसे बड़ा नुकसान पंजाब का किया है. कत्लेआम किया है.''


मुंबई में इंडिया अलायंस की बैठक में जुटेंगे 28 दल
बता दें कि बिहार और कर्नाटक के बाद अब महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन की बैठक होने वाली है. गठबंधन के नेताओं का कहना है कि इसमें 28 पार्टी शामिल होगी. इस बैठक में आगे के अजेंडे पर चर्चा होगी. यह बैठक दरअसल लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर होगी और यह तय होगा कि जनता के सामने किन मुद्दों को किस तरह से उठाया जाए. 


य़े भी पढ़ें- Nuh Violence: नूंह हिंसा मामले में अरेस्ट हुए बिट्टू बजरंगी को मिली जमानत, भड़काऊ भाषण देने का था आरोप