Sukhbir Singh Badal Resigns: शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी की वर्किंग कमेटी को इस्तीफा दिया है. बादल ने अपने नेतृत्व में विश्वास जताने और पूरे कार्यकाल के दौरान पूरे दिल से समर्थन और सहयोग देने के लिए सभी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है.


शिरोमणि अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा, "शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने नए अध्यक्ष के चुनाव का मार्ग प्रशस्त करने के लिए आज पार्टी की कार्यसमिति को अपना इस्तीफा सौंप दिया. उन्होंने अपने नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करने और पूरे कार्यकाल के दौरान पूरे दिल से समर्थन और सहयोग देने के लिए सभी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया."


 






'ये रूटीम प्रक्रिया'
हालांकि पार्टी नेता दलजीत सिंह चीमा ने इसे रूटीन पार्टी की प्रक्रिया बताया है. उन्होंने कहा कि 2019 दिसंबर में पार्टी अध्यक्ष का चुनाव हुआ था और पांच साल का कार्यकाल 14 दिसंबर को पूरा होने जा रहा है. इसलिए अध्यक्ष पद पर दोबारा चुनाव होंगे और इससे पहले ही सुखबीर सिंह बादल ने चुनावों से पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी की वर्किंग कमेटी की बैठक सोमवार को होगी जिसमें सुखबीर सिंह बादल के इस्तीफे पर भी चर्चा होगी.


'इस्तीफा मांगने वाले थे गलत'
उन्होंने कहा कि जो लोग पार्टी से बगावत करके सुखबीर सिंह बादल का इस्तीफा मांग रहे थे वो गलत थे क्योंकि आज हुई पार्टी की अधिकांश लीडरशिप सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में विश्वास करती है. उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी नेता दिसंबर में होने वाले चुनाव में हिस्सा ले सकता है.


2008 में बने थे अध्यक्ष
बतादें कि साल 2008 में सुखबीर सिंह बादल ने शिरोमणि अकाली दल की कमान संभाली थी. बादल ने 16 साल और दो महीने तक शिअद के अध्यक्ष के रूप में काम किया. सुखबीर सिंह बादल से पहले उनके पिता प्रकाश सिंह बादल के पास पार्टी की कमान थी.


उपचुनाव से पहले लिया फैसला
सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा ऐसे समय में दिया है जब 20 नवंबर को पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. उनके इस्तीफे के बाद अब देखना होगा कि शिरोमणि अकाली दल का नया चीफ किसे बनाया जाता है.


ये भी पढ़ें


लुधियाना में पति-पत्नी पर चलीं गोलियां, फायरिंग करने वाला बदमाश महिला पर रखता था बुरी नजर