Punjab News: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) बुधवार को अबोहर पहुंचे. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री भगंवत मान (Bhagwant Mann) के ‘दरिया के पानी पर समर्पण’ के खिलाफ धरना दिया और राजस्थान को पंजाब का पानी देने पर कड़ा विरोध जताया. इस दौरान सुखबीर सिंह बादल ने सीएम मान को चैलेंज करते हुए कहा, 'अगर हिम्मत है तो बादल परिवार को बंद करें.'


बादल ने आगे कहा, 'हम तो सरकार में भी नहीं हैं. अगर हिम्मत है तो बंद करके दिखाएं. हमने कुछ गलत किया होगा तो हम डरें ना. मेरा ओपन चैंलेज है सरकार को. हर रोज फोकी बड़क मारते हैं ये. अपनी कमजोरियां छिपाने के लिए ये डायरेक्ट चेंज कर देते हैं लोगों को.' इससे पहले अकाली दल की तरफ से एक बयान जारी कर कहा गया कि, 'पंथ और पंजाब के संरक्षक के रूप में अकाली दल आप सरकार के सरेंडर और पंजाब के दरिया के पानी की ‘गुप्त और मनमाने तरीके से बिक्री’ के जरिये लूट को मूकदर्शक बनकर नहीं देखने वाला है.'


पंजाब के हितों के साथ नहीं होगा समझौता


अकाली दल सुप्रीमों बादल की तरफ से कहा गया कि सीएम मान ने पंजाब से राजस्थान को नदी जल आपूर्ति के मौजूदा 700 क्यूसेक की सीमा को बढ़ाकर 1200 क्यूसेक कर दिया गया है. जिसको लेकर अब उन्हें पंजाब को लेकर चिंता है. बादल ने इस संबंध सीएम मान को अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि आप सरकार ने फिर आत्मसमर्पण’ प्रत्येक धार्मिक, आर्थिक और दरिया जल के मुद्दों पर, पंजाब और पंथ के हितों के साथ विश्वासघात दिखाया है.


सीएम मान ने भी मामले पर दी थी सफाई


सीएम मान इस मामले को लेकर पहले ही सफाई दे चुके हैं. उन्होंने कहा था कि पंजाब के पास बाकि राज्यों को फालतू पानी बांटने के लिए एक बूंद भी नहीं है. अगर राजस्थान को पानी को जरूरत है तो वो अपना तय हिस्सा ही ले सकता है. पंजाब को पहले ही अपने किसानों की जरूरतें पूरी करने में मुश्किलें आ रही हैं. 


बेनीवाल ने की थी सीएम मान से मुलाकात


आपको बता दें कि राजस्थान की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीएम मान से मुलाकात की थी. उन्होंने राजस्थान के हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले के किसानों को सरहिंद फीडर से पानी दिलवाने की मांग की थी. मुलाकात के बाद बेनीवाल ने कहा था कि सीएम मान ने उन्हें जल्द ही किसानों की मांग के अनुरूप सकारात्मक निर्णय लेने की बात कही है. 


यह भी पढ़ें: Sonipat News: ये है हरियाणा का पहला फ्री Wifi वाला गांव, लोगों की दी जा रहीं ये खास सुविधा