Punjab News: ड्रग्स केस में बिक्रम मजीठिया को अंतरिम जमानत मिलने के बाद शिरोमणि अकाली दल की प्रतिक्रिया सामने आई है. शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के इस फैसले से न्याय व्यवस्था में उनकी आस्था और मजबूत हुई है. सोमवार को शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय से अंतरिम जमानत दी. 


बिक्रम मजीठिया सुखबीर सिंह बादल के रिश्तेदार हैं. शिअद अध्यक्ष ने यहां एक बयान में कहा कि हमारे देश की न्याय व्यवस्था उत्पीड़न के खिलाफ खड़ी दीवार है. उन्होंने कहा कि जब भी राजनीतिक हित साधने के लिए कानून का दुरुपयोग किया जाता है तब न्याय पालिका व्यक्ति का सम्मान बचाने आती है. उन्होंने कहा कि इस बार भी ऐसा ही हुआ.


आम आदमी पार्टी ने हालांकि बिक्रम मजीठिया को जमानत मिलने पर कांग्रेस को निशाने पर ले लिया है. आम आदमी पार्टी ने कहा कि मजीठिया को अंतरिम जमानत इसलिए मिल गई क्योंकि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और बादल परिवार के बीच साठगांठ के कारण पूर्व मंत्री के विरुद्ध कमजोर मामला दर्ज किया गया था.


बिक्रम मजीठिया को करना होगा जांच में सहयोग


बता दें कि बिक्रम मजीठिया शिरोमणि अकाली दल के बड़े नेताओं में से एक हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने ड्रग्स के मुद्दे को उठाया था और आरोप लगाए थे कि पंजाब में ड्रग्स का रैकेट बिक्रम मजीठिया की वजह से चल रहा है. हाल ही में बिक्रम मजीठिया पर ड्रग्स मामले में मोहाली थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी.


एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही बिक्रम मजीठिया गायब हो गए और कोर्ट में जमानत के लिए याचिका डाली. कोर्ट ने बिक्रम मजीठिया को जांच में सहयोग देने के लिए कहा है.


Punjab Election 2022: बलबीर सिंह राजेवाल समराला से लड़ेंगे चुनाव, रलदू सिंह मनसा ने भी उठाया पर्दा