Sukhbir Singh Badal Statement on Sikh Unity: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल अपने एक बयान से खुद ही विवाद में घिर गए है. दरअसल, सुखबीर सिंह बादल ने सिख समुदाय को एकजुट होने के लिए मुस्लिमों का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि देश में 18 फीसदी मुस्लिम आबादी है. लेकिन उनके पास ना कोई नेतृत्व है और ना ही एकजुटता. इस वजह से वो बाबरी मस्जिद की लड़ाई हार गए. वहीं उन्होंने सिखों के लिए कहा कि सभी सिख श्रीअकाल तख्त साहिब की छाया में एकजुट तो हैं लेकिन कुछ ताकतें उन्हें तोड़ने की कोशिश में जुटी हुई हैं, इसलिए उन्हें एकजुट रहना होगा.


बादल के बयान पर बीजेपी नेता ने साधा निशाना
बीजेपी की वरिष्ठ नेता प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने सुखबीर सिंह बादल के बयान पर निशाने साधते हुए कहा कि उन्हें अयोध्या में विवादित ढांचे के समर्थकों की हार पर दुखी नहीं होना चाहिए. उनके जो मन में सीधी बात करनी चाहिए. देश की जनता समझ गई है कि बादल चुनावी लड़ाई लड़ने के लिए किसी भी सीमा तक जा सकते है. लक्ष्मीकांता चावला ने आगे अयोध्या को लेकर कहा कि ना किसी ने लड़ाई जीती है और ना ही कोई हारा है. बल्कि सभी पक्षों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए शांतिपूर्वक तरीके से हल निकाला है.


‘ऐसे बयान से कभी सत्ता में नहीं आ सकते बादल’
वहीं सुखबीर सिंह बादल पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता हरजीत ग्रेवाल ने कहा कि वो ऐसे बयानों से कभी सत्ता में नहीं आ सकते. यहीं नहीं ग्रेवाल ने कहा अकाली दल बीजेपी के बिना कभी सरकार नहीं बना सकता. ऐसी बयानबाजी करके बादल सिख कौम को नुकसान पहुंचा रहे है. वो धर्म के नाम पर सत्ता हासिल करना चाहते है.  


कांग्रेस ने भी बादल पर साधा निशाना
कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने भी सुखबीर सिंह बादल के बयान को लेकर उन्हें घेरते हुए कहा कि वो संसद को कितनी गंभीरता से लेते है उनके बयान से ही अंदाजा लगाया जा सकता है. रवनीत सिंह बिट्टू ने आगे कहा कि पंजाब, जम्मू, महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश में कई राज्यों के मुस्लिम सांसद है वो अपने इलाके के लोगों की अगुवाई भी कर रहे है. फिर सुखबीर सिंह बयान ऐसे बयानों से क्यों समाज को बांटने का काम कर रहे है.


यह भी पढ़ें: Haryana: गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर में चढ़ने वाले फूलों से बनेगी ऑर्गेनिक खाद, भक्तों को उपलब्ध कराएगा श्राइन बोर्ड