Punjab News: शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) के बयान पर पलटवार किया है. मुख्यमंत्री मान ने विपक्षी पार्टी के नेताओं को जंगल का जानवर बताया था. इस बयान पर पलटवार करते हुए बादल ने कहा, 'भगवंत मान शेर हैं, लेकिन वो सर्कस के शेर हैं, जिसका हंटर केजरीवाल के पास है. वो हंटर से मारते हैं.'
‘केजरीवाल के कहने पर होता है सब’
बादल ने कहा कि केजरीवाल ने भगवंत मान को पालतू शेर की तरह रखा हुआ है जैसे दांत निकवाने के बाद शेर को पालतू बनाकर रखा जाता है. सुखबीर सिंह बादल सीएम मान पर निशाना साधते हुए यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल जो मर्जी हंटर मारे कहे खड़ा हो जा तो खड़ा हो जाता है और बैठने की कहे तो बैठ जाता है. बादल ने कहा कि ये हालात अब पंजाब की है, जिस तरीके से पंजाब को लूटा जा रहा है बर्बाद किया जा रहा है उससे मुझे दुख है कि पंजाब इससे बहुत पीछे चला जाएगा, बहुत नुकसान होगा पंजाब का.
‘सीएम मान ने बताया था जानवर’
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर में विपक्षी दलों की बैठक को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि पंजाब की तरक्की को देखते हुए तमाम विपक्षी दल एक मंच पर इकट्ठा हो गए. उन्हें लगा कि कई सालों तक भगवंत मान पंजाब से जाने वाला नहीं इसलिए सब इकट्ठा हो गए. सीएम मान ने कहा कि जब जंगल के सारे जानवर नदी के एक किनारे खड़े हों, तो कल्पना कीजिए कि एक शेर दूसरी तरफ खड़ा है. उन्होंने पंजाब की जनता की शेर से तुलना करते हुए कहा था कि एक तरफ वो खड़े है इसलिए इन विपक्ष वालों की एंट्री नहीं होने देते. इसलिए सब घबराएं हुए है.