Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को निशाने पर लिया है. सुखबीर सिंह बादल ने चरणजीत सिंह चन्नी पर झूठे विज्ञापन लगाने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही सुखबीर सिंह बादल ने चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को चेतवानी दी है कि अगर शिरोमणि अकाली दल के सत्ता में आती है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. 


सुखबीर सिंह बादल ने शिरोमणि अकाली दल सत्ता में आती है तो फर्जी विज्ञापन लगाकर मुख्यमंत्री के तौर पर जन निधि का दुरुपयोग करने के लिए चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा. सुखबीर सिंह बादल अकाली दल-बीएसपी गठबंधन के उम्मीदवार हरदेव सिंह मेघ के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि जनता के पैसे का दुरुपयोग करना अपराध है.


सुखबीर सिंह बादल ने चरणजीत चन्नी पर कॉन्ट्रैक्ट वाले कर्मचारियों को धोखा देने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया, ''चन्नी ने यह कहकर अनुबंधित कर्मचारियों के साथ भी धोखा किया है कि राज्य के राज्यपाल उन्हें नियमित करने की सिफारिश वाली फाइल को दबाकर बैठे हैं जबकि सच्चाई यह है कि संबंधित फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय में है.''


कांग्रेस में भी निशाने पर आ चुके हैं चन्नी


चरणजीत सिंह चन्नी को कुछ महीने पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाकर राज्य का सीएम बनाया गया था. सीएम बनने के बाद से ही पंजाब से लगभग सभी जिलों में चरणजीत सिंह चन्नी के बड़े-बड़े पोस्टर लगे हुए हैं.


चरणजीत सिंह चन्नी के इस कदम पर कांग्रेस पार्टी के भीतर भी सवाल खड़े किए जा चुके हैं. नवजोत सिंह सिद्धू और सुनील जाखड़ कह चुके हैं कि किसी एक व्यक्ति की बजाए पार्टी को प्रमोट किया जाना चाहिए.


Punjab Election 2022: आम आदमी पार्टी भगवंत मान को बनाएगी सीएम का चेहरा, जानें कब होगा एलान