Punjab News: पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा अकाली नेता बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी नहीं होने के चलते निशाने पर हैं. उपमुख्यमंत्री ने इस आरोप से इनकार किया कि राज्य सरकार मजीठिया को गिरफ्तार नहीं करना चाहती है. सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि मजीठिया पंजाब में नहीं हैं और उनके पास उनका मोबाइल फोन नहीं है. 


बिक्रम मजीठिया के खिलाफ पिछले महीने ड्रग्स केस में एफआईआर दर्ज की गई थी. सुखजिंदर रंधावा ने कहा, ''यदि मजीठिया को यहां कहीं भी देखा जाता है, तो उन्हें एक सेकंड के अंदर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''


अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मात्था ठेकने की बिक्रम मजीठिया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने पर भी सुखजिंदर रंधावा ने चुप्पी तोड़ी. उन्होंने अकाली नेता की तस्वीरों को नकली बताया. रंधावा ने कहा कि मजीठिया विदेश में भी नहीं हैं क्योंकि उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था. डिप्टी सीएम ने कहा कि मजीठिया के साथ कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था. 


सुखजिंदर रंधावा ने किए बड़े दावे


सुखजिंदर रंधावा ने कहा, "वह अकेले हैं और उनके पास अपना मोबाइल फोन नहीं है. अगर कोई दबाव होता तो मजीठिया के खिलाफ प्राथमिकी कैसे दर्ज की जा सकती थी. मजीठिया की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.''


सुखजिंदर रंधावा ने मजीठिया के खिलाफ दर्ज मामला को कमजोर बताने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की भी आलोचना की. कांग्रेस के बादल परिवार से मिले होने के केजरीवाल के आरोपों पर रंधावा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ही मानहानि के एक मामले में मजीठिया से माफी मांगी थी. मजीठिया शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल की पत्नी और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के भाई हैं.


Punjab News: श्रवणबाधित शतरंज खिलाड़ी मल्लिका हांडा का छलका दर्द, पंजाब सरकार पर नौकरी नहीं देने का आरोप लगाया