Punjab News: पंजाब में कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक सुखपाल खैहरा (Sukhpal Singh Khaira) को ईडी (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने सुखपाल खैहरा को चंडीगढ़ के सेक्टर 18 ऑफिस में मनी लॉर्न्डिंग से जुड़े एक केस में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. सुखपाल खैहरा के साथ ईडी की पूछताछ दो से तीन घंटे तक चली और इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.


ईडी ने सुखपाल खैहरा को 2015 से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया है. अबोहर में ड्रग्स तस्करी के आरोप में 9 लोग गिरफ़्तार हुए थे. खैहरा पर इसके सम्पर्क में होने और मनी लॉर्न्डिंग करने के आरोप लगे थे. 9 मार्च को खेहरा के चंडीगढ़ के घर पर ईडी का रेड भी हुआ था. 


ईडी ने सुखपाल खैहरा की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है. ईडी की गाड़ी में सुखपाल खैहरा को मेडिकल के लिए ले जाया गया है. चंडीगढ़ सेक्टर 16 के सरकारी हॉस्पिट में सुखपाल खैहरा का मेडिकल करवाया जाएगा. इसके बाद सुखपाल खैहरा को कोर्ट में पेश किया जा सकता है.


कांग्रेस में हुई वापसी


सुखपाल खैहरा ने पंजाब में अपनी राजनीति की शुरुआत कांग्रेस के साथ की थी. सुखपाल खैहरा एक वक्त पर पंजाब की राजनीति में बड़ा चेहरा बनकर उभरे. 2017 के विधानसभा चुनाव में सुखपाल सिंह खैहरा ने आम आदमी पार्टी के टिकट पर किस्मत आजमाई और जीत हासिल करने में कामयाब रहे.


आम आदमी पार्टी ने एचएस फुलका के नेता विपक्ष का पद छोड़ने के बाद यह जिम्मेदारी सुखपाल खैहरा को दी थी. हालांकि सुखपाल खैहरा के पार्टी के साथ मतभेद पैदा हो गए और उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में अलग पार्टी बना ली.


सुखपाल खैहरा को अलग पार्टी बनाने के बाद कोई खास कामयाबी नहीं मिली. कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ नजदीकी बढ़ाते हुए सुखपाल सिंह खैहरा ने कांग्रेस में वापसी की. हाल ही सुखपाल खैहरा को पार्टी बदलने की वजह से विधायक पद गंवाना पड़ा.


Punjab News: सुनील जाखड़ ने उठाया आम आदमी पार्टी का मजाक, कहा- OLX पर तलाशे सीएम का चेहरा