Punjab Politics: सुखपाल खैहरा का CM मान पर निशाना, बोले- ‘VIP कल्चर पर बोलने वाले हेलीकॉप्टर की सैर.. काफिले के हूटर’..
खैहरा ने CM मान के वीआईपी कल्चर को लेकर सवाल खड़े किए है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें मान का एक बयान सुनाया गया है जिसमें वो कह रहे है कि पत्थर मुर्दों के गाडे जाते है, जिंदा लोगों के नहीं.
Punjab News: पंजाब कांग्रेस के नेता सुखपाल खैहरा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब आप विपक्ष दल के नेता थे तो वीआईपी कल्चर के खिलाफ खूब बोलते थे. वीआईपी कल्चर खत्म करने की बात करने वाले खुद वीआईपी कल्चर अपना रहे है. खैहरा ने ट्वीट कर लिखा कि यह है बदलाव. ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया गया है कि जिसमें सीएम मान पोर्श गाड़ी से आते हुए दिखाए गए है.
इसके उनका लंबा चौड़ा काफिला दिखाया गया है, उन्हें हेलीकॉप्टर से उतरते हुए दिखाया गया है इसके अलावा कई योजनाओं के नींव पत्थर रखने के दृश्य भी दिखाए गए है.
खैहरा ने सीएम मान पर कसा तंज
वहीं सुखपाल खैहरा की तरफ से शेयर किए गए वीडियो में सीएम मान का वो बयान भी सुनाया गया है. जिसमें वो कह रहे है कि नेताओं के काफिले के हूटर, हेलीकॉप्टर की सैर के बजाय मुख्यमंत्री के अपना गैस सिलेंडर भरवाने के लिए लाइन में लगकर आम-खास का अंतर खत्म करें. इसको लेकर कांग्रेस विधायक ने तंज कसा है.
‘बादल पर लगाए आरोप को लेकर भी घेरा’
इसके अलावा सुखपाल सिंह खैहरा ने इस वीडियो का वो बयान भी सुनाया है जिसमें वो कह रहे है कि आरटीआई के आंकड़ों के अनुसार पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पंजाब में एक किलोमीटर चलते है तो डेढ़ लाख रुपए का खर्च आता है. मलोट में एक 50 लाख रुपए की गली का उद्घाटन कर जब वो वापस चंडीगढ़ लौटते है तो इतने में 3 करोड़ रुपए का खर्च आ जाता है.
‘पत्थर मुर्दों के गाडे जाते है’
सुखपाल सिंह खैहरा के वीडियो में सीएम मान का वो बयान भी सुनाया गया है जिसमें वो कह रहे है हमें नींव पत्थर नहीं चाहिए, पत्थर मुर्दों के गाडे जाते है, जिंदा लोगों के नहीं. इसके अलावा ओवरब्रिज, सड़कें, गलियां बनाकर सरकार लोगों पर कोई एहसान नहीं करती. ये सब तो जनता का पैसा है. काम करवाना तो बस सरकार का कर्तव्य हैं.