Sukhpal Singh Khaira News: पंजाब में कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया. उनको साल 2015 में दर्ज के एक मामले के तहत गिरफ्तार किया गया है. हालांकि खैरा ने इस गिरफ्तारी को बदले की कार्रवाई करार दिया है.


वहीं अब कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग (Amarinder Singh Raja Warring) ने भी सुखपाल सिहं खैरा की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार पर आरोप लगाए हैं कि इस गिरफ्तारी के जरिए मुद्दों से भटकाने की कोशिश की जा रही है.


सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक बयान में राजा वडिंग ने कहा कि पंजाब कांग्रेस विधायक एस. सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी  विपक्ष को डराने की कोशिश और आम आदमी पार्टी सरकार के मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने की एक चाल है. हम सुखपाल खैरा जी के साथ मजबूती से खड़े हैं और इस लड़ाई को अंजाम तक जरूर पहुंचाएंगे.


Punjab Rail Roko Protest: पंजाब में आज किसान करेंगे 'रेल रोको' प्रदर्शन, बाढ़ से फसलों को हुए नुकसान का मांगा मुआवजा


फेसबुक पर वीडियो लाइव
विधायक के परिवार के एक सदस्य ने फेसबुक पर ‘लाइव’ आकर दिखाया कि पंजाब पुलिस की एक टीम खैरा को पकड़ने के लिए उनके आवास पर पहुंची है. वीडियो में खैरा पुलिस टीम के साथ बहस करते और गिरफ्तारी वारंट दिखाने को कह रहे हैं. विधायक छापेमारी करने वाले टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों से उनकी पहचान भी पूछते नजर आ रहे हैं.


जब खैरा ने पुलिस टीम से पूछा कि उन्हें कहां ले जाया जा रहा है तो एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें फाजिल्का के जलालाबाद ले जाया जा रहा है. भगवंत मान सरकार की आलोचना करते हुए कांग्रेस विधायक ने दावा किया कि उन्हें फर्जी मामले में पकड़ा जा रहा है और राज्य में ‘‘जंगल राज’’ चल रहा है.



बता दें कि, सुखपाल सिंह खैरा पर इससे पहले भी कार्रवाई हो चुकी है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इससे पहले भी उन्हें इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था, जहां से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. ईडी ने आरोप लगाया था कि खैरा ने ड्रग मामले के दोषियों और फर्जी पासपोर्ट रैकेट के सहयोगी हैं. पंजाब हरियाणा में याचिका दाखिल करते हुए खैरा ने हाईकोर्ट को बताया है कि 2015 में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामला उनके खिलाफ विचाराधीन था. इस मामले के लंबित रहते मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी याचिकाकर्ता के खिलाफ दर्ज कर लिया गया.