Sukhpal Singh Khaira News: सुखपाल सिंह खेहरा की गिरफ्तारी की वजह बना ये बयान, जिस पर पंजाब पुलिस ने लिया एक्शन
Sukhpal Singh Khaira Arrested: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद कांग्रेस के तक़रीबन एक दर्जन पूर्व मंत्रियों और बड़े नेताओं पर भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हुए हैं .
Sukhpal Singh Khaira News: पंजाब कांग्रेस के फायरब्रांड विधायक सुखपाल सिंह खेहरा को गुरुवार को ड्रग्स मामले में उनके चंडीगढ़ स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया. पंजाब पुलिस ने अभी तक उनकी गिरफ्तारी और उन पर लगे आरोपों पर कोई बयान जारी नहीं किया है.
खेहरा फेसबुक पर लाइव हुए जब वो और पुलिसकर्मी छापेमारी को लेकर बहस करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, एक पुलिस अधिकारी को खेहरा को यह कहते हुए देखा गया कि एनडीपीएस मामले में एक एसआईटी का गठन किया गया है, जिसके पास उनके खिलाफ ड्रग्स तस्करी के सबूत हैं.
इस पर खेहरा को अधिकारी से यह कहते हुए सुना गया कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही एनडीपीएस मामले को रद्द कर चुका है. बाद में खेहरा पुलिस उसे गिरफ्तार कर पंजाब के जलालाबाद ले गयी.
सुखपाल सिंह खेहरा की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?
क्या है गिरफ्तारी की वजह?
बता दें साल 2015 के जलालाबाद ड्रग्स केस में पंजाब पुलिस को नये गवाह ने जो बयान दिये उसके आधार पर कांग्रेस विधायक सुखपाल खेहरा को चंडीगढ़ से गिरफ़्तार किया गया . यह केस अकाली दल की सरकार में दर्ज हुआ था इस पर ED भी जांच कर रही है. नवंबर 2021 में खेहरा को ED ने भी मनी लांड्रिंग केस में गिरफ़्तार किया था, लेकिन 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ने के लिये अदालत ने उनको ज़मानत दे दी थी.
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद कांग्रेस के तक़रीबन एक दर्जन पूर्व मंत्रियों और बड़े नेताओं पर भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हुए हैं .
उधर, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार गुप्ता ने कहा कि सुखपाल सिंह खैरा नशे के कारोबारी हैं. कानून अपना काम कर रहा है. पंजाब पुलिस ने 2015 के मादक पदार्थ मामले के संबंध में बृहस्पतिवार को कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा को हिरासत में ले लिया. विधायक के परिवार के सदस्यों ने यह दावा किया. हालांकि, खैरा को हिरासत में लिए जाने पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.