Punjab News: पंजाब की भुलत्थ विधानसभा से विधायक सुखपाल सिंह खेहरा (Sukhpal Singh Khaira) की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच घमासान मचा हुआ है. इस बीच अब पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित (Banwarilal Purohit) की भी इस मामले में एंट्री हो गई है. राज्यपाल ने पंजाब डीजीपी गौरव यादव (Gaurav Yadav) को पत्र लिखकर सुखपाल सिंह खेहरा की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी मांगी है. बीते गुरुवार को खेहरा को उनके चंडीगढ़ आवास से पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था.


गौरतलब है कि विधायक सुखपाल सिंह खेहरा की गिरफ्तारी के बाद पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात की थी. कांग्रेस नेताओं की तरफ से खेहरा की गिरफ्तारी को सियासी बदला करार दिया गया था और राज्यपाल से इस मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई थी. साथ ही कांग्रेस नेताओं की तरफ से राज्यपाल को बताया गया था कि विधायक सुखपाल खेहरा को उनके आवास से गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया. जिस केस में खेहरा की गिरफ्तारी की गई, उसमें सुप्रीम कोर्ट पहले ही राहत दे चुका है. 


एसआईटी की रिपोर्ट तलब


अब इस मामले में राज्यपाल ने पंजाब के डीजीपी को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी मांगी है. साथ ही एसआईटी की ओर से की गई जांच की स्टेटस रिपोर्ट भी उन्हें सौंपने के लिए कहा गया है. बता दें कि तीन दिन पहले खेहरा की गिरफ्तारी के बाद सरकार ने नशा तस्करी से उनके संबंधों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था. वहीं शनिवार को रिमांड अवधि खत्म होने के बाद सुखपाल सिंह खेहरा को दूसरी बार अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में श्री मुक्तसर साहिब जेल भेज दिया गया.


ये भी पढ़ें-  Punjab Politics: कैप्टन के गढ़ में आज केजरीवाल भरेंगे हुंकार, रैली को कामयाब बनाने के लिए AAP ने झोंकी ताकत