Sukhpal Singh Khaira के बेटे का AAP सरकार पर बड़ा आरोप, पिता की ड्रग तस्कर वाली छवि बनाने की हो रही कोशिश
Sukhpal Singh Khaira News: सुखपाल सिंह खेहरा के बेटे महताब सिंह खेहरा का कहना है कि 2015 के जिस केस में उनके पिता की गिरफ्तारी की गई है वो केस उन्होंने सुप्रीम कोर्ट तक लड़ा है.
Punjab News: पंजाब में कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खेहरा की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस भगवंत मान सरकार को लगातार घेरने में लगी है. सुखपाल सिंह खेहरा के बेटे महताब सिंह खेहरा भी अब मीडिया के सामने आए है. अपने पिता की गिरफ्तारी को लेकर महताब सिंह खेहरा ने कहा कि 2015 के जिस केस में उनके पिता की गिरफ्तारी की गई है वो केस उन्होंने सुप्रीम कोर्ट तक लड़ा है. जिसमें उनकी जीत हुई थी.
‘सुप्रीम कोर्ट ने समन आदेश को रद्द किया था’
महताब सिंह खेहरा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इस मामले में एफआईआर मार्च 2015 में दर्ज की गई थी. इस केस में उनके पिता का नाम 2017 में आया था. जिसके बाद वो सुप्रीम कोर्ट गए. सुप्रीम कोर्ट ने समन आदेश को रद्द कर दिया था. लेकिन अब 8 साल बाद, उन्हें जांच के लिए बुलाया गया है. महताब सिंह खेहरा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो ऐसी छवि पेश करने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके पिता सुखपाल सिंह खेहरा एक ड्रग तस्कर है.
#WATCH | Jalalabad, Fazilka: Punjab Congress MLA Sukhpal Singh Khaira's son Mehtab Singh Khaira says, "We have fought this case till the Supreme Court. We had won it. This FIR was registered in March 2015... My father's name came in 2017... We went to the Supreme Court. The SC… pic.twitter.com/Blq3ozaS8c
— ANI (@ANI) September 30, 2023 [/tw]
‘सरकार के खिलाफ बोलने वालों का यहीं होता है’
महताब सिंह खेहरा ने इससे पहले भी आप सरकार पर सवाल खड़े किए थे. उनकी तरफ से कहा गया था कि सुखपाल सिंह खेहरा ने भगवंत मान और उनकी पार्टी का नशे में धुच चेहरा उजागर किया था. वे हमेशा नशे से मरने वाले लोगों के परिवारों के साथ खड़े रहे. लेकिन हकीकत ये है कि जो आम आदमी पार्टी के खिलाफ बोलता है. उसका यहीं होता है. महताब ने कहा उनके पिता की गिरफ्तारी सच बोलने का दुष्परिणाम है.
कांग्रेस नेताओं ने भी आप सरकार को घेरा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा की तरफ से आप सरकार पर गंभीर आरोप लगाए गए. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार राज्य को एक पूर्ण पुलिस राज्य में बदल रही है. सरकार से असहमति की आवाजों का बेरहमी से गला घोंटा जा रहा है.