Akali Dal Candidate For Jalandhar By-Election: जालंधर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के बाद शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने भी अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. अकाली दल ने बंगा (Banga) से विधायक डॉ. सुखविंदर कुमार सुखी (Sukhwinder Kumar Sukhi) को उम्मीदवार बनाया है. सुखविंदर कुमार सुखी 2017 और 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) में जीत दर्ज कर चुके हैं.


शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए सुखविंदर कुमार सुखी को अकाली दल-बसपा का उम्मीदवार घोषित किया. इससे पहले पंजाब मामलों के बसपा प्रभारी रणधीर बेनीवाल ने कहा था कि चूंकि बीएसपी कोई उपचुनाव नहीं लड़ती है, इसलिए यह तय किया गया है कि शिअद अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी और हमारी भूमिका उसे समर्थन देने की होगी.


जनवरी में सांसद संतोख सिंह चौधरी का हो गया था निधन


गौरतलब है कि इसी साल जनवरी में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 76 साल की उम्र में जालंधर से कांग्रेस के सांसद संतोख सिंह चौधरी का निधन हो गया था. संतोख चौधरी के निधन की वजह से उपचुनाव होने जा रहा है. कांग्रेस ने जालंधर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए संतोख चौधरी की पत्नी करमजीत कौर को टिकट दिया है.


10 मई को जालंधर लोकसभा सीट पर होना है उपचुनाव


वहीं आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस से निष्कासित पूर्व विधायक सुशील कुमार रिंकू को टिकट दिया है. पंजाब कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में सुशील कुमार रिंकू को बीते बुधवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. इसके बाद मौका पाते ही उन्होंने आप ज्वाइन कर ली और उन्हें साथ के साथ टिकट भी मिल गया. बता दें कि जालंधर लोकसभा सीट पर 10 मई को उपचुनाव होना है. वहीं मतगणना 13 मई को होगी.


ये भी पढ़ें- Coronavirus Cases in Punjab: पंजाब में बढ़ रहा है कोरोना का कहर, 3 की मौत से मचा हडकंप, मरीजों की संख्या बढ़कर पहुंची 666