Chandigarh Weather News: चंडीगढ़ में गर्मी ने तोड़ा 5 साल का रिकॉर्ड, जानें क्या है मौसम अपडेट
Chandigarh Weather News: चंडीगढ़ में पिछले पांच सालों के बाद रविवार को रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ी है. इससे पहले 2017 में शहर का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा था.
Chandigarh News: चंडीगढ़ में गर्मी ने तोड़ा पांच साल का रिकॉर्ड. पांच सालों बाद रविवार का दिन सबसे गर्म रहा. बीते रविवार को चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं इससे पहले 2017 में शहर का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा था. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक हफ्ते तक चंडीगढ़ में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहने की संभावना है.
IMD चंडीगढ़ के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा, आने वाले दिनों में भी तेज धूप के साथ गर्मी का प्रकोप और बढ़ जाएगा. वहीं सोमवार और मंगलवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. शहर में न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस से थोड़ा बढ़कर 25.9 डिग्री सेल्सियस हो गया है. जो सामान्य से 1.7 डिग्री ज्यादा है. अगले तीन दिनों में यह तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. इसके साथ ही 10 मई तक तापमान में कमी आने की संभावना है.
लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत
मौसम विभाग का कहना है लोगों को इस दौरान सावधानी बरतने की जरूरत है. लोगों को चाहिए कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें. वहीं मोहाली और पंचकूला में भी रविवार को खूब गर्मी पड़ी. मोहाली में अधिकतम तापमान 44 डिग्री और पंचकूला में 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
पंजाब (Punjab) में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी का सितम जारी है. मौसम साफ रहने और तापमान में बढ़ोतरी की वजह से गर्मी का प्रकोप बढ़ा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक सोमवार से बुधवार तक गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है और लू चलने की आशंका है. वहीं गुरुवार से मौसम में परिवर्तन के बाद हफ्ते के अंत तक गर्मी में कमी आ सकती है और आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, साथ ही गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती है और अधिकतम तापमान में कमी आएगी.
ये भी पढ़ें-
Sangrur By Polls: संगरूर उपचुनाव के लिए बीजेपी केवल ढिल्लों को घोषित किया उम्मीदवार