Punjab News: पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ ने अपना दर्द बयां किया है. सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने जो किया है उससे उनके आत्मसम्मान को चोट पहुंची है. इसके साथ ही सुनील जाखड़ ने यह भी कहा है कि अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलने का समय जा चुका है.


सुनील जाखड़ पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए दो साल के लिए पार्टी के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. लेकिन अब सुनील जाखड़ कांग्रेस छोड़ने का मन बना चुके हैं. हिंदी अखबार दैनिक जागरण से बात करते हुए सुनील जाखड़ ने कहा कि उन्हें नोटिस मिलना ही उनके सम्मान को चोट पहुंचाने वाला कदम था.


सुनील जाखड़ ने कहा, ''मेरे परिवार का तीन पुश्तों से कांग्रेस के साथ नाता रहा है. जब मैं राजनीति नहीं जानता था तब मैंने अपने पिता के लिए कांग्रेस का झंडा उठाया था. मैंने 50 साल तक कांग्रेस पार्टी के लिए काम किया. मैंने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जिससे पार्टी को नुकसान पहुंचे. लेकिन कांग्रेस ने जो किया है वो मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है.''


नोटिस पर उठाए सवाल


सुनील जाखड़ अपने खिलाफ साजिश होने का भी इशारा कर रहे हैं. सुनील जाखड़ ने कहा, ''कांग्रेस को यह बात समझनी पड़ेगी कि किसके कहने पर यह नोटिस भेजा गया है. इतनी हिम्मत किसमें हो गई है.''


बता दें कि सुनील जाखड़ पर पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ विवादित बयान देने के आरोप हैं. इसके अलावा विधानसभा चुनाव के दौरान भी सुनील जाखड़ ने सीएम नहीं बन पाने को लेकर पार्टी के फैसले पर सवाल खड़े किए थे.


Haryana में कांग्रेस पार्टी के लिए मुश्किल और ज्यादा बढ़ी, दिग्गज नेता कुलदीप बिश्नोई ने दिखाए बागी तेवर