Sunil Jakhar Latest News: पंजाब में बीजेपी सदस्यता अभियान और पंचायत चुनाव को लेकर बैठक करने जा रही है. बड़ी बात यह है कि इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) शामिल नहीं हो रहे हैं. यह बैठक चंडीगढ़ में बीजेपी के ऑफिस में होने वाली है. ऐसे में यह अटकलें लग रही हैं कि क्या सुनील जाखड़ पार्टी से नाराज चल रहे हैं.
दरअसल, कुछ दि पहले उनके इस्तीफे की चर्चा थी. बीजेपी की ओर से कहा गया था कि यह अफवाह है. उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है और सभी मिल जुलकर काम कर रहे हैं. हालांकि, सुनील जाखड़ ने खुद इसपर कोई स्पष्टीकऱण नहीं दिया है. ऐसे में पार्टी की अहम बैठक से उनकी दूरी ने फिर से सवाल पैदा कर दिए हैं. जाखड़ ने इससे पहले भी पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में नहीं पहुंचे थे. हालांकि, नाराजगी की चर्चाओं के बीच उन्होंने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी थी.
दो साल पहले कांग्रेस छोड़ ज्वाइन की थी बीजेपी
जुलाई में भी सुनील जाखड़ के इस्तीफे की बात सामने आई थी. तब जालंधर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे, जो बीजेपी हार गई थी. सुनील जाखड़ पहले कांग्रेस में थे. उन्होंने मई 2022 में बीजेपी ज्वाइन की थी. उन्हें करीब एक साल के बाद पंजाब बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. उनके नेतृत्व और देखरेख में पंजाब की लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने चुनाव लड़ा था.
क्या इन बातों से नाराज हैं सुनील जाखड़?
सुनील जाखड़ के बारे में कहा जा रहा है कि वह अपनी अनदेखी से नाराज हैं. वह चाहते थे कि बीजेपी, अकाली दल के साथ मिलकर चुनाव लड़े, लेकिन उनके मन मुताबिक चीजें नहीं हो पाईं. वहीं, वह कांग्रेस से बीजेपी में आए रवनीत सिंह बिट्टू को तुरंत ही केंद्रीय मंत्री बना दिया और फिर उन्हें राज्यसभा का भी टिकट दिया गया.
ये भी पढ़ें- पंजाब CM भगवंत मान को अस्पताल से मिली छुट्टी, जानें डॉक्टर ने स्वास्थ्य को लेकर क्या बताया?