Punjab BJP President: बीजेपी ने सुनील जाखड़ को पंजाब बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. साल 2022 में वो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. वो पंजाब कांग्रेस के भी अध्यक्ष रह चुके हैं. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने कई राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए हैं. ऐसे में पंजाब की जिम्मेदारी सुनील जाखड़ को दी गई है. पार्टी चुनावों में उनके अनुभव का फायदा उठना चाहती है.


सुनली जाखड़ को जानिए


पंजाब की राजनीति में सुनील जाखड़ किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं. पंजाब में उन्हें बड़ा हिंदू चेहरा माना जाता है. उनके पिता बलराम जाखड़ कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे. बलराम जाखड़ मध्य प्रदेश के राज्यपाल भी बने और लोकसभा के स्पीकर भी रहे थे. साल 2002 में सुनली जाखड़ पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. इसके बाद 2007 और 2012 में भी वो विधायक चुने गए. साल 2017 में हुए लोकसभा उपचुनाव में जीत दर्ज कर वो लोकसभा के सांसद बने. विनोद खन्ना की मौत के बाद गुरुदासपुर लोकसभा सीट खाली हो गई थी. कांग्रेस ने इस सीट से जाखड़ को उम्मीदवार बनाया था और वो जीतने में कामयाब रहे.


बतौर बीजेपी उम्मीदवार विनोद खन्ना गुरुदासपुर सीट से चार बार सांसद चुने गए थे. ऐसे में इस सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता था लेकिन यहां से उपचुनाव जीतकर सुनील जाखड़ चर्चा में आ गए. हालांकि, 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में फिल्म अभिनेता और बीजेपी के उम्मीदवार सनी देओल ने उन्हें हरा दिया. पंजाब विधानसभा में सुनील जाखड़ नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा चुके हैं. 2017 से 2021 तक वे पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे. 14 मई 2022 को जाखड़ ने कांग्रेस छोड़ दिया था. 


Punjab Politics: CM मान का कैप्टन अमरिंदर पर निशाना, बोले- 'मुख्तार अंसारी के बेटे और भतीजे के नाम कैसे हुई...'