(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab News: सुनील जाखड़ का चौंकाने वाला दावा- सीएम पद के लिए मिले थे 42 विधायकों के वोट, चन्नी के साथ थे दो एमएलए
Punjab News: सुनील जाखड़ ने अब अपना दर्द बयां किया है. सुनील जाखड़ का कहना है कि सबसे ज्यादा विधायकों का समर्थन होने के बावजूद उन्हें सीएम नहीं बनाया गया.
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी नई मुश्किल में फंसती नज़र आ रही है. कांग्रेस की कैंपेन कमेटी के चेयरमैन और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने चौंकाने वाला दावा किया है. सुनील जाखड़ ने कहा कि जब कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाया गया तब उन्हें सीएम पद के लिए 42 विधायकों का समर्थन हासिल हुआ था. सुनील जाखड़ ने यह भी कहा कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को सिर्फ दो विधायकों का साथ मिला था.
सुनील जाखड़ ने प्रचार अभियान के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए यह दावा किया. सुनील जाखड़ ने कहा, ''इस बात को कोई दुख नहीं है. जो होता है सही होता है. मुझे कोई दुख नहीं है. 40 नहीं बल्कि 42 विधायकों ने मेरे समर्थन में वोट किया था. सुनील जाखड़ को 42 वोट मिले थे.''
सुनील जाखड़ ने दावा किया कि सिद्धू को सिर्फ 6 विधायकों का समर्थन मिला था. पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''सुखजिंदर रंधावा को 16 वोट मिले. परनीत कौर के समर्थन में 12 विधायक थे. नवजोत सिंह सिद्धू को 6 वोट मिले. चरणजीत सिंह चन्नी को दो वोट मिले थे.''
सुनील जाखड़ को है इस बात का दुख
सुनील जाखड़ ने अपना दर्द भी बयां किया. उन्होंने कहा, ''मुझे सिर्फ एक ही बात का दुख था कि जब राहुल गांधी ने मुझे बुलाकर कहा कि आपको डिप्टी सीएम बना रहे हैं आप बनते क्यों नहीं. मुझे गर्व है कि इतने विधायकों ने मेरा साथ दिया.''
बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से हटाने के बाद सुनील जाखड़ रेस में आगे बताए जा रहे थे. लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू के विरोध की वजह से सुनील जाखड़ को पंजाब का सीएम नहीं बनाया गया.
Punjab Election 2022: आखिरी दिन 931 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, कुल 2,279 नॉमिनेशन पेपर हुए दाखिल