Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव में मतदान होने के बाद भी कांग्रेस (Congress) पार्टी की आंतरिक कलह जारी है. कांग्रेस के दिग्गज नेता सुनील जाखड़ ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है. सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) का कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू अपनी लोकप्रियता के शीर्ष पर बिल्कुल अकेले हैं. सुनील जाखड़ ने नवजोत सिंह सिद्धू के अकेला पड़ने की वजह को भी बयां किया है.


पिछले साल जुलाई में कांग्रेस पार्टी की ओर से सुनील जाखड़ को हटाकर नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस कमेटी की कमान दी गई थी. कांग्रेस पार्टी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के विरोध को अनदेखा करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू को अध्यक्ष पद सौंपा. 


द कारवां को दिए इंटरव्यू में सुनील जाखड़ ने कहा, ''23 जुलाई को नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे. उस वक्त उनकी लोकप्रियता चरम पर थी. लेकिन सिद्धू ने मंच से कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रति सही व्यवहार नहीं किया. उसी दिन से सिद्धू के लिए नीचे गिरने की शुरुआत हो गई और आज वह लोकप्रियता के उस शिखर पर बिल्कुल अकेले हैं.''


सुनील जाखड़ ने किया बड़ा दावा


इस इंटरव्यू में सुनील जाखड़ ने कांग्रेस पार्टी की आंतरिक कलह को लेकर भी चुप्पी तोड़ी है. सुनील जाखड़ का मानना है कि कांग्रेस पार्टी अमरिंदर सिंह को लेकर बेहतर तरीके से निपट सकती है. सुनील जाखड़ ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को पहले वादे पूरे करने को लेकर चेतावनी दी जानी चाहिए थी. जाखड़ ने माना है कि अमरिंदर सिंह के जाने से कांग्रेस कमजोर हुई.


बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से ठीक पहले सुनील जाखड़ ने अपना दर्द भी बयां किया था. सुनील जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 42 विधायकों का समर्थन मिलने के बावजूद उन्हें सीएम नहीं बनाया. सुनील जाखड़ ने सीएम नहीं बन पाने की वजह खुद का हिंदू होना बताई थी. सुनील जाखड़ का यह बयान पंजाब चुनाव में बड़ा मुद्दा बना था.


Bikram Singh Majithia ने मोहाली कोर्ट में किया सरेंडर, बहुचर्चित ड्रग्स केस में हैं आरोपी