Punjab News: सुनील जाखड़ को भारी पड़ सकती है नोटिस का जवाब नहीं देना, कांग्रेस ने कड़ी कार्रवाई का मन बनाया
Punjab News: सुनील जाखड़ ने कांग्रेस पार्टी की ओर से मिले कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं दिया. सुनील जाखड़ के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई हो सकती है.
Punjab News: पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने पार्टी द्वारा मिले कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं दिया. कांग्रेस ने इस बात को घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में रखा है. इसके साथ ही कांग्रेस ने अब सुनील जाखड़ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का मन बना लिया है.
गौरतलब है कि कांग्रेस की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति ने अनुशासनहीनता के आरोपों को लेकर कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं सुनील जाखड़ और के. वी. थॉमस को गत 11 अप्रैल को कारण बताओ नोटिस जारी किया. इन दोनों नेताओं को जवाब देने के लिए एक सप्ताह का वक्त दिया गया था. थॉमस का जवाब मिल गया है, लेकिन जाखड़ की तरफ से अब तक जवाब नहीं आया.
जाखड़ ने कहा था कि उन्होंने पार्टी की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति की ओर से दिए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं दिया है. सुनील जाखड़ ने साथ ही कहा था कि समिति को जो फैसला करना है, वह कर ले.
पार्टी से निकालने की हुई मांग
कांग्रेस के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने जाखड़ की इस टिप्पणी के बारे में बताया, ''पहले अनुशासनहीनता के लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया गया. अब तक उन्होंने जवाब नहीं दिया है. यह भी घोर अनुशासनहीनता है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.''
सुनील जाखड़ पर इस हफ्ते के अंत तक कार्रवाई हो सकती है. कांग्रेस नेता ने इस बारे में कहा, ''इस बारे में फैसला अनुशासन समिति करेगी. समिति की बैठक इस सप्ताह के अंत तक होने की उम्मीद है.''
सुनील जाखड़ पर विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले बयान देने तथा पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है. कांग्रेस नेता उदित राज ने पिछले दिनों खुलकर यह मांग की थी कि जाखड़ को पार्टी से निष्कासित किया जाए.
Sanyukt Kisan Morcha ने सीएम भगवंत मान को निशाने पर लिया, सिर्फ घोषणाएं करने का लगाया आरोप