Punjab News: पंजाब में अब एक नए मुद्दे पर राजनीति शुरू हो गई है जिसको लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी फिर आमने-सामने आ गई है. दरअसल, बाढ़ को लेकर केंद्र सरकार ने पंजाब को 218.40 करोड़ रुपए का राहत पैकेज दिया है. अब इसे लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पंजाब सरकार से खर्च किए गए पैसों का हिसाब मांगा तो मुख्यमंत्री भगवंत मान जाखड़ पर भड़क उठे.
जाखड़ को दिया करारा जवाब
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सुनील जाखड़ द्वारा हिसाब मांगने के सवाल पर करारा जवाब देते हुए कहा कि केंद्र की तरफ से इसकी किश्त 10 जुलाई को जारी की गई थी और जाखड़ 12 जुलाई को इसका हिसाब मांग रहे है. आपको बता दें कि सुनील जाखड़ ने सीएम मान ने पैसों का हिसाब मांगते हुए कहा था कि केंद्र ने जो पैसा दिया था उसका सही उपयोग नहीं किया गया. अगर सरकार पहले से नहरों की सफाई व मरम्मत सही ढंग से करवाती तो यह हालात नहीं होते. जाखड़ ने राहत के कार्यों पर भी सवाल खड़े किए थे.
सीएम मान ने ट्वीट कर कही ये बात
वहीं कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल की तरफ से पंजाब सरकार पर सवाल उठाए जाने को लेकर सीएम मान ने ट्वीट कर लिखा कि सुनील जाखड़, "भाजपा" इकाई के अध्यक्ष, राजा वड़िंग, बच्ची खुची कांग्रेस के अध्यक्ष, सुखबीर बादल, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष. मुझे अपने लोगों की मदद करने दीजिए. मैं जब आऊंगा और आपके साथ राजनीति पर बात करूंगा.
यूजर सर्टिफिकेट की केंद्र ने नहीं की मांग
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने बाढ़ का राहत पैकेज जारी करते हुए किसी भी तरह का कोई यूजर सर्टिफिकेट नहीं मांगा है. केंद्र सरकार की तरफ से पूरे देश में बाढ़ पीड़ित राज्यों के लिए 7,532 करोड़ रुपए दिए जाने है. जो दो किस्तों में दिए जाने है. अभी पंजाब को 218.40 करोड़ रुपए दिए गए है. जिसको लेकर बीजेपी ने सवाल उठाया है.
यह भी पढ़ें: पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में फिर बारिश की चेतावनी, इन जिलों को लेकर IMD ने जारी किया येलो अलर्ट