Punjab News: पंजाब बीजेपी चीफ सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खेहरा (Sukhpal Singh Khaira) की गिरफ्तारी की टाइमिंग पर सवाल उठाया है. उन्होंने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) पर हमला बोलते हुए कहा कि खेहरा की गिरफ्तारी की टाइमिंग बहुत कुछ कहती है. जब राज्य के किसान आंदोलन कर रहे हैं ऐसे में ध्यान भटकाने के लिए सरकार ऐसा कर रही है. उन्होंने साथ ही कहा कि राजनीतिक विद्वेष के लिए लोगों पर गंभीर आरोप लगाना चलन बन गया है. लोगों पर झूठे केस दर्ज कराए जा रहे हैं.


सुनील खेहरा ने मामले में न्यायिक आयोग से जांच कराने और सुप्रीम कोर्ट द्वारा संज्ञान लिए जाने की मांग की है. कांग्रेस ने भी भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार पर सत्ता का दुरुपयोग करने के आरोप लगाए हैं. 


'सरकार साफ नियत से नहीं कर रही काम'
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में सुनील जाखड़ ने कहा, ''पंजाब के गर्वनर ने कुछ दिन पहले 50 हजार करोड़ के कर्ज को लेकर जानकारी मांगी, तो उससे ध्यान भटकाने के लिए मनप्रीत बादल पर केस दर्ज किया गया और अब जब किसान आंदोलन कर रहे हैं और वे रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं तो सुखपाल खेहरा को गिरफ्तार किया गया है. इससे एक बात साफ होती है कि सरकार साफ नियत से काम नहीं कर रही है. हर कोई चाहता है कि दूध का दूध और पानी क पानी हो. अपने राजनीतिक विद्वेष के कारण और निजी विद्वेष के कारण इस तरह के गंभीर आरोप नहीं लगाना चाहिए, यह राजनीति में चलन बन गया है विशेषकर पंजाब में चलन बन गया है.''



जाखड़ ने न्यायिक आयोग बनाने की मांग की
जाखड़ ने आगे कहा, ''अकाली की सरकार में हजारों झूठे केस बनाए गए, फिर कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में जूडिशल कमिशन बनाकर साढ़े चार हजार झूठे केस को खारिज कराया गया. जिन लोगों को प्रताड़ना झेलनी पड़ी, उस पर कोई जवाब नहीं है. सुखबीर और मनप्रीत की गिरफ्तारी और अन्य लोगों की गिरफ्तारी पर जूडिशल आयोग बनाकर जांच कराएं. ताकि लोगों के अंदर भरोसा कायम हो कि न्यायिक प्रक्रिया काम कर रही है ना कि राजनीतिक विद्वेष या भेदभाव से काम हो रहा है.


ये भी पढे़ं-  Punjab: पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के ठिकानों पर छापेमारी, हिमाचल में पंजाब विजिलेंस ने दी दबिश