Lok Sabha Elections 2024: गठजोड़ की राजनीति में फिट बैठने वाले जाखड़ को 1 साल में ही मिली पंजाब BJP की कमान, क्या चुनाव में मिल पाएगा फायदा?
Punjab Politics: कांग्रेस छोड़कर करीब एक पहले बीजेपी में शामिल हुए सुनील जाखड़ को पार्टी ने नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. लोकसभा चुनाव के लिहाज से पंजाब में ये बड़ा बदलाव माना जा रहा है.
![Lok Sabha Elections 2024: गठजोड़ की राजनीति में फिट बैठने वाले जाखड़ को 1 साल में ही मिली पंजाब BJP की कमान, क्या चुनाव में मिल पाएगा फायदा? Sunil Jakhar, Jakhar, who fits into coalition politics, got the command of Punjab BJP within one year, Will there be any benefit in the election? Lok Sabha Elections 2024: गठजोड़ की राजनीति में फिट बैठने वाले जाखड़ को 1 साल में ही मिली पंजाब BJP की कमान, क्या चुनाव में मिल पाएगा फायदा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/c6b38f38ed23a13aa31f154c7d3230451688534513354743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: करीब एक साल पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल सुनील जाखड़ को शायद खुद भी इतना अहसास नहीं होगा कि पार्टी में उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी. मंगलवार को सुनील जाखड़ को पंजाब का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाने का ऐलान किया गया. इससे पहले वो कांग्रेस से तीन बार विधायक, नेता प्रतिपक्ष और सांसद भी रह चुके है. लेकिन क्या अब वो बीजेपी की उम्मीदों पर खरा उतर पाएंगे और बीजेपी को आने वाले लोकसभा चुनाव में फायदा पहुंचा पाएंगे ये देखने वाली बात होगी.
भरोसा जताने की क्या है वजह?
बीजेपी की तरफ से सुनील जाखड़ पर भरोसा जताने की कई वजह लग रही हैं. एक तो वो हिन्दूवादी नेता के तौर पर पंजाब से बड़ा चेहरा हैं. उन्होंने 2017 का लोकसभा चुनाव बड़े मार्जिन से जीता था. वो नान कॉन्ट्रोवर्शियल, गठजोड़ की राजनीति में फीट बैठने वाले, संगठन का अनुभव रखने वाले होने की वजह से बीजेपी ने सुनील जाखड़ पर भरोसा जताया है.
क्या बीजेपी को मिलेगा फायदा
बीजेपी अब नए प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ की अगुवाई में चुनाव लड़ने वाली है. जाखड़ ने पीपीसीसी का प्रधान रहते हुए कांग्रेस को 13 में से 8 सीटों पर जीत दिलवाई थी. 4 साल तक कांग्रेस की कमान संभाल चुके जाखड़ के पास संगठन का अच्छा खासा अनुभव है. ऐसे में अब बीजेपी को अब जाखड़ की अगुवाई लाेकसभा चुनावों में फायदा मिल सकता है.
नई जिम्मेदारी मिलने पर बोले जाखड़
नई जिम्मेदारी मिलने के बाद सुनील जाखड़ ने कहा कि पार्टी, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुझ पर जिस तरह का भरोसा दिखाया है, उससे यह मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं सभी को एक साथ लेकर चलूं ताकि बीजेपी का झंडा ऊंचा रहे और' पंजाब के हितों का ध्यान रखा गया है. पीएम मोदी और पार्टी के निर्देशों पर हम पंजाब के हितों पर पहरा पूरी तरह से देंगे.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: चुनाव से पहले एक मंच पर आए कांग्रेस के 'SRK', बीजेपी के लिए बन सकते हैं चुनौती!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)