Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों ने कांग्रेस पार्टी की दरार को खुलकर सामने ला दिया है. पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने अपनी पार्टी के नेता और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा दिए हैं. सुनील जाखड़ ने सवाल खड़ा किया है कि जिस इंसान के पास 35 करोड़ रुपये मिले हों वो भला गरीब कैसे हो सकता है.
दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने चरणजीत सिंह चन्नी को गरीब आदमी बताकर विधानसभा चुनाव में चेहरा बनाया था. पार्टी का यह दांव बुरी तरह से पिट गया. सुनील जाखड़ ने हार का ठीकरा चरणजीत सिंह चन्नी और उनका समर्थन करने वाले नेताओं पर फोड़ा है.
सुनील जाखड़ ने कहा, ''35 करोड़ रुपये रखने वाला इंसान गरीब कैसे हो सकता है. हमारा नेरेटिव बुरी तरह से पिट गया. उस इंसान के घरवालों के पास 10 करोड़ नकद मिले. 25 करोड़ रुपये खातों में है. वो बता नहीं पा रहे हैं कि ये पैसा कहां से आया है. एक इंसान के लालच ने कांग्रेस पार्टी का पंजाब में बुरा हाल करके रख दिया है.''
सुनील जाखड़ ने छोड़ी राजनीति
सुनील जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अब संभलने की जरूरत है. कांग्रेस के दिग्गज नेता ने कहा, ''हमें अब संभलने की जरूरत है. कांग्रेस पार्टी को भरोसेमंद चेहरे के साथ सामने आना चाहिए और उसे ही नेता विपक्ष बनाया जाना चाहिए.''
बता दें कि सुनील जाखड़ ने एक्टिव पॉलिटिक्स को अलविदा कह दिया है. अमरिंदर सिंह को हटाए जाने के बाद सुनील जाखड़ सीएम के दावेदारों में से एक थे. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने सुनील जाखड़ के बजाए चरणजीत सिंह चन्नी पर दांव लगाया. सुनील जाखड़ सीएम नहीं बन पाने पर पहले ही अपना दर्द बयां कर चुके हैं.