Sunil Jakhar Join BJP: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सीनियर लीडर सुनील जाखड़ आज दोपहर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. खबरों के मुताबिक जाखड़ के दिल्ली बीजेपी ऑफ़िस में पार्टी जॉइन करने की संभावना है. पंजाब विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से हारने के बाद सुनील जाखड़ का पार्टी छोड़ना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है. 


जाखड़ ने 14 मई को छओड़ी थी पार्टी
सुनील जाखड़ पंजाब विधानसभा चुनाव के पहले से ही कांग्रेस से नाराज चल रहे थे. उन्होंने कई बार इसके संकेत भी दिए थे, लेकिन अंतत: जाखड़ ने 14 मई को पार्टी को हिदायत देते हुए कांग्रेस को गुड लक एंड गुड बाय बोल दिया था. 


Punjab Weather Forecast: पंजाब में आज भी 'लू' बढ़ाएंगी मुश्किलें, जानें- कब से बदलेगा मौसम और मिलेगी राहत


कहा था गुड लक एंड गुड बाय टू कांग्रेस पार्टी
राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर के बीच सुनील जाखड़ ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. उन्होंने इस दौरान कहा था कि आज कांग्रेस पार्टी खटिया पर नजर आ रही है. गुड लक एंड गुड बाय टू कांग्रेस पार्टी. सुनील जाखड़ ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से लाइव होकर कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया था. पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष ने कांग्रेस में जातिगत समीकरण को ध्यान में रखकर की जा रही राजनीति पर सवाल उठाए और आलकमान पर निशाना भी साधा था.


Haryana Politics: हरियाणा से भी कांग्रेस को लगेगा झटका? कुलदीप बिश्नोई ने सीएम मनोहर लाल खट्टर से की मुलाकात