Sunil Jakhar की हो सकती है कांग्रेस से छुट्टी, कार्रवाई से पहले खुद ट्वीट कर कहा- आज सर कलम होगा...
Punjab News: सुनील जाखड़ ने कार्रवाई होने से पहले ही अपना दर्द बयां कर दिया है. सुनील जाखड़ को कांग्रेस पार्टी से सस्पेंड किया जा सकता है.
Punjab News: कांग्रेस पार्टी ने पंजाब के दिग्गज नेता सुनील जाखड़ को लेकर बड़ा फैसला लेने के संकेत दे दिए हैं. पार्टी के खिलाफ लाइन लेने के मामले में सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) पर कार्रवाई होना तय है. पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने खुद स्वीकार कर लिया है कि उन्हें पार्टी से निकाला जा सकता है.
सुनील जाखड़ ने मंगलवार को ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया है. सुनील जाखड़ ने इस ट्वीट के जरिए खुद को जमीर वाला व्यक्ति बताया है. उन्होंने कहा, ''आज, सर कलम होंगे उनके जिनमें अभी ज़मीर बाकी है.''
बता दें कि सुनील जाखड़ को कांग्रेस की ओर से पार्टी नेताओं के खिलाफ लगातार बयानबाजी करने के लिए कारण बताओ नोटिस दिया गया था. इस नोटिस का जवाब देने के लिए सुनील जाखड़ को एक हफ्ते का वक्त मिला था. लेकिन सुनील जाखड़ ने पार्टी की ओर से मिले इस नोटिस का जवाब नहीं दिया.
सुनील जाखड़ पर कार्रवाई होना तय
कांग्रेस की केंद्रीय अनुशासनात्मक कमेटी की ओर से एक अहम मीटिंग बुलाई गई है. दो सप्ताह पूर्व कांग्रेस पार्टी ने अनुशासनात्मक कमेटी की बैठक बुलाकर सुनील जाखड़ और के.वी. थॉमस को कारण बताओ नोटिस दिया था. दोनों ही नेताओं को एक हफ्ते के भीतर अपनी बात पार्टी के अनुशासनात्मक कमेटी के सामने रखने को कहा गया था.
दरअसल पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर सुनील जाखड़ पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की थी. हरीश चौधरी ने अपने पत्र में लिखा है कि सुनील जाखड़ के बयान से पार्टी को पंजाब में नुकसान हुआ और वह लगातार पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करते रहे.
Punjab News: सुनील जाखड़ के खिलाफ बड़ा एक्शन ले सकती है कांग्रेस, बुलाई गई है अहम मीटिंग