Sunil Jakhar on Ghulam Nabi Azad Resignation: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दिया. इस इस्तीफे के बाद कांग्रेस (Congress) सहित विपक्षी पार्टियों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. इसी बीच बीजेपी नेता सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. सुनील जाखड़ ने गुलाम नबी आजाद के इस्तीफ को लेकर कहा कि गुलाम नबी आजाद का इस्तीफा अंत की शुरूआत है. ये सिलसिला चलता चला जाएगा और कांग्रेस का अंत अभी और गति पकड़ेगा. मुझे लगता है कि यह कांग्रेस के लिए अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए यह बहुत कठिन समय होने जा रहा है.
सुनील जाखड़ ने नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस को अपनी कमजोरियों को देखने का समय है. क्यों आज इतने बड़े नेता कांग्रेस छोड़ कर गए? इस पर विचार करने के बजाय कांग्रेस एक ही बात कर रही है कि उन्होंने धोखा दिया है. मैंने जो-जो बातें कही थी उन सब पर गुलाम नबी आजाद साहब ने मुहर लगा दी है. कांग्रेस नेता अजय माकन ने इस इस्तीफे को लेकर कहा कि हमने (गुलाम नबी) आजाद साहब का (इस्तीफे का) पत्र देखा. दुख की बात है कि उन्होंने ऐसे समय में कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया जब कांग्रेस देश भर में बढ़ती महंगाई, बेरोज़गारी, ध्रुवीकरण की लड़ाई लड़ने जा रही है. दुख की बात है कि वे इस लड़ाई में हिस्सा नहीं बन रहे.
अशोक गहलोत बोले- मैं सदमें में हूं
राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने भी गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे को लेकर प्रतिक्रिया दी है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जो टिप्पणियां की गई हैं वो उचित नहीं है. मैं खुद सदमे में हूं कि एक 42 साल का व्यक्ति जिसे जिंदगी में सब कुछ मिला हो वो आज ऐसे संदेश दे रहें जो मेरे समझ के परे हैं. इसके अलावा कांग्रेस नेता और ‘जी 23’ में शामिल रहे संदीप दीक्षित ने गुलाम नबी आजाद को पत्र लिखकर कहा कि हमने पार्टी के भीतर सुधार का बैनर उठाया था, विद्रोह का नहीं.
गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद कुलदीप बिश्नोई का बड़ा दावा, कहा- अगर बीजेपी कहेगी तो...
किसी बात पर उठकर चले जाना ठीक नहीं है- सलमान खुर्शीद
गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि जाहिर है कि वे बहुत आहत हुए होंगे. इस स्थिति को आने से बचाई जा सकती थी और यह बात समय-समय पर बताई भी गई. हम निरंतर कमजोर होते जा रहे हैं, हमारा यही लक्ष्य रहा है कि राय मशवरा करके उसको हम सुधार सकें. वहीं कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने इस इस्तीफे पर कहा आज ऐसी क्या बात हो गई की वह नाराज हो गए? किसी बात पर उठकर चले जाना ठीक नहीं है. हमारी पार्टी की जो सोच है और अगर उस सोच को भुलाकर अगर कोई एक दम से नया रास्ता अपना रहा है, उसको वह रास्ता मुबारक, हम जैसे लोग पार्टी से नहीं जाएंगे.