पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ के पद छोड़ने की चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस बीच केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई बयान जाखड़ साहब ने नहीं दिया है. न ही कुछ कहा है.


रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, "पता नहीं हरियाणा चुनाव से पहले क्यों ये चीज चलाई जा रही है. इसके पीछे क्या है? हमारे जनरल सेक्रेटरी इंचार्ज रुपाणी साहब (विजय रुपाणी) ने भी बयान दे दिया है, उनसे ऊपर कुछ है?"






सुनील जाखड़ की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, "जाखड़ साहब एक इंसान नहीं बल्कि इंस्टिट्यूट हैं." कांग्रेस नेताओं के बयानों पर निशाना साधते हुए बिट्टू ने कहा, "मैं सबको देखता आ रहा हूं. ये सब उनके चरणों में मिन्नतें करते थे. ये उनके पीछे-पीछे घूमते थे. आज बड़ी-बड़ी बाते कर रहे हैं."


बीजेपी की बैठक में शामिल नहीं हुए थे जाखड़


दरअसल, जाखड़ कई दिनों से पार्टी के संगठनात्मक गतिविधियों में नहीं दिखे. सोमवार (30 सितंबर) को पंजाब बीजेपी की मीटिंग में भी शामिल नहीं हुए. इसके बाद से उनके इस्तीफे की खबरों को बल मिल गया.


क्या नाराज हैं जाखड़?


पंजाब बीजेपी के प्रभारी विजय रुपाणी ने कहा कि निजी काम से दिल्ली जाने की वजह से जाखड़ मीटिंग में शामिल नहीं हो पाए. पंजाब बीजेपी अध्यक्ष के पद से उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है. विजय रुपाणी ने जाखड़ की नाराजगी की बात को भी खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. 


जुलाई 2023 में बने प्रदेश अध्यक्ष


जाखड़ को जुलाई 2023 में पंजाब बीजेपी प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था. उन्होंने भाजपा विधायक अश्विनी शर्मा की जगह राज्य इकाई के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला था. पंजाब कांग्रेस के विधानसभा चुनाव हार जाने के तीन महीने बाद जाखड़ कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गये थे.


Watch: पंजाब के फिरोजपुर में AAP-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, कई घायल