Punjab Politics: भारतीय जनता पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी-शिरोमणी अकाली दल के फिर साथ आने की अटकलों के बीच मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी को ‘छोटे सहयोगी वाली मानसिकता’ को छोड़कर आगे बढ़ना है. जाखड़ ने चंडीगढ में एक कार्यक्रम में आधिकारिक रूप से बीजेपी की राज्य इकाई के अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद कहा, “इस तथ्य के बारे में बहुत कुछ कहा गया है कि हम (बीजेपी) अकालियों के साथ गठबंधन के दौरान 23 (विधानसभा सीट) और तीन (लोकसभा सीट) पर चुनाव लड़ते थे. लेकिन काफी समय हो गया है. वह समझौता 1996-97 में हुआ था.”


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को अपनी लड़ाई खुद लड़नी है और आगे बढ़ना है. जाखड़ ने कहा, ‘‘हमें पंजाब के लोगों के हितों की रक्षा करनी है...आइए हम इस मानसिकता को छोड़ें कि हम एक ‘जूनियर पार्टनर’ हैं.’’ उन्होंने कहा, 'मेरा एक अनुरोध है. हमें इस 'छोटा भाई वाली सोच' को छोड़ना होगा. हमें इस 'छोटा भाई वाली मानसिकता' को खत्म करना होगा.'


Haryana Election: इनेलो की बैठक में बड़ा फैसला, पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला इस सीट से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव


शिरोमणि अकाली दल (शिरोमणी अकाली दल) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कुछ दिन पूर्व अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी से हाथ मिलाने के बारे में पूछे जाने पर कहा था कि यह सिर्फ मीडिया की अटकलें हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि बीजेपी ने अपने पूर्व सहयोगी शिरोमणी अकाली दल के साथ संभावित गठबंधन की अटकलों को खारिज कर दिया है.


बीजेपी के पंजाब मामलों के प्रभारी विजय रूपाणी ने हाल में कहा था कि पार्टी राज्य की सभी 13 लोकसभा सीट पर अकेले चुनाव लड़ेगी. सितंबर 2020 में शिरोमणी अकाली दल तीन कृषि विधेयकों को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से बाहर हो गया था और बठिंडा की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, बाद में केंद्र सरकार ने इन विधेयकों को वापस ले लिया था.