Punjab Election 2022: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने पंजाब के दौरे पर चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम का चेहरा बनाया है. राहुल गांधी को इस फैसले पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ का साथ मिला है. सुनील जाखड़ ने चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को सीएम का चेहरा बनाए जाने को राहुल गांधी के राजनीतिक करियर का सबसे बेहतरीन फैसला बताया.


कांग्रेस पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पहले सीएम का चेहरा घोषित नहीं करने का विचार बनाया था. कांग्रेस पार्टी लगातार दावा कर रही थी कि वह सुनील जाखड़, चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू की अगुवाई में चुनाव लड़ रही है. लेकिन राज्य कांग्रेस के नेताओं की ओर से किसी एक को चेहरा बनाने की मांग की गई जिसे राहुल गांधी ने स्वीकार लिया.


राहुल के फैसले का समर्थन करते हुए सुनील जाखड़ ने कहा, ''एक बेहद ही साधारण परिवार से आने वाले व्यक्ति को पंजाब का सीएम बनाना राहुल गांधी के राजनीतिक जीवन का सबसे शानदार फैसला था. यह दिखता है कि राहुल गांधी कितने अच्छे फैसले लेते हैं. अब राहुल गांधी ने चन्नी को सीएम का चेहरा बनाकर फिर उस बात को सही साबित किया.''


पहले बयां किया अपना दर्द


हालांकि सुनील जाखड़ ने इससे पहले सीएम नहीं बन पाने का दर्द भी बयां किया. सुनील जाखड़ ने हाल ही में दावा किया था कि उन्हें सीएम बनने के लिए 42 विधायकों का समर्थन हासिल हुआ था. लेकिन कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता अंबिका सोनी ने किसी हिंदू को पंजाब का सीएम बनाने के फैसले का विरोध किया.


सुनील जाखड़ ने रविवार को चुनावी राजनीति से संन्यास लेने का एलान किया है. सुनील जाखड़ ने कहा है कि वह कांग्रेस पार्टी के साथ बने रहेंगे, लेकिन चुनाव नहीं लड़ेंगे. कांग्रेस पार्टी को चन्नी को सीएम का चेहरा बनाने पर अपने ही नेताओं से बगावत का डर सता रहा था.


Punjab Election 2022: चरणजीत चन्नी को सीएम का चेहरा बनाते ही कांग्रेस को लगा झटका, सुनील जाखड़ ने चुनावी राजनीति छोड़ी