Punjab Election 2022: कांग्रेस की पंजाब यूनिट के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ अपने बयान पर यू-टर्न लेते हुए दिखाई दिए हैं. सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने सीएम पद के उम्मीदवार के लिए चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) का समर्थन किया है. इससे पहले सुनील जाखड़ ने दावा किया था कि अमरिंदर सिंह के हटने के बाद सीएम बनने के लिए उन्हें 42 विधायकों का साथ मिला था.


सुनील जाखड़ ने कहा, ''घर में भी चौधरी एक होता है, जहां ज़्यादा चौधरी हो जाएं वहां कलेश होते हैं. ये स्वाभाविक है कि एक आदमी ही नेतृत्व करेंगे. हम लीडरशीप की बात करते हैं तो ये सिर्फ मुख्यमंत्री तक सीमित नहीं है बल्कि एक टीम है.''


सीएम उम्मीदवार के लिए सुनील जाखड़ ने चन्नी के नाम का समर्थन किया. उन्होंने कहा, ''मेरी अगर राय ली जाएगी तो मेरी राय ये है अब चरणजीत चन्नी को मौका दिया है. चरणजीत चन्नी को आगे भी मौका दिया जाना चाहिए. लोगों ने चार महीने का काम देखा है. अच्छा काम हुआ है और आगे भी होगा. हमें पार्टी का हर फैसला मंजूर है.''


डिप्टी सीएम का ऑफर रिजेक्ट किया


इससे पहले सुनील जाखड़ ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि 42 विधायकों का समर्थन मिलने के बावजूद उन्हें राज्य का सीएम नहीं बनाया गया. सुनील जाखड़ ने दावा किया था, ''सुनील को 42 वोट, सुखजिंदर रंधावा को 16, महारानी परनीत कौर को 12 वोट, नवजोत सिंह सिद्धू को छह वोट और चरणजीत सिंह चन्नी को दो वोट मिले थे.''


बता दें कि पिछले साल कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाकर चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाया था. सुनील जाखड़ का नाम भी सीएम के दावेदारों में शामिल था. सुनील जाखड़ को हालांकि डिप्टी सीएम बनाने का ऑफर दिया गया था जिसे उन्होंने स्वीकार करने से इंकार कर दिया.


Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली, रोड रेज केस की सुनवाई 25 फरवरी तक टली